केएल राहुल के जन्मदिन पर हार्दिक पंड्या ने कहा, 'हैपी बर्थडे ब्रदरमैन', ICC ने शेयर किया खास रिकॉर्ड

KL Rahul Birthday: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज केएल राहुल के जन्मदिन पर हार्दिक पंड्या से लेकर आईसीसी और बीसीसीआई ने दी शुभकामनाएं, जानिए किसने क्या कहा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 18, 2020 12:13 PM

Open in App
ठळक मुद्देकेएल राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 को मंगलौर में हुआ था राहुल ने भारत के लिए अपना डेब्यू दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया में किया था

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल आज (18) अप्रैल को अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। राहुल के जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया है। राहुल बर्थडे विश करने में सबसे आगे रहे उनके दोस्त और साथी खिलाड़ी हार्दिक पंड्या। इसके अलावा इस स्टार बल्लेबाज को कई साथी खिलाड़ियों और आईसीसी, बीसीसीआई और किंग्स इलेवन पंजाब ने भी विश किया।

हार्दिक पंड्या ने राहुल को कहा, 'हैपी बर्थडे ब्रदरमैन'

पंड्या ने राहुल को विश करते हुए लिखा, 'हैपी बर्थडे ब्रदरमैन।' राहुल को टीम इंडिया के एक और बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने भी विश किया और लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं दोस्त केएल राहुल, ये साला और खुशियां, स्वास्थ्य और सफलता लाए।'  

टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने भी केएल राहुल के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है।

आईसीसी, बीसीसीआई, किंग्स इलेवन पंजाब ने भी किया राहुल को विश

वहीं केएल राहुल को बर्थडे विश करते हुए आईसीसी ने लिखा है, '36 टेस्ट, 32 वनडे, 42 टी20, 4706 इंटरनेशनल रन। अपने वनडे डेब्यू में शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी। तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय। हैपी बर्थडे, केएल राहुल।'

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी केएल राहुल के 28वें जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

इस सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने राहुल को अपना कप्तान नियुक्त किया है। उनकी इस फ्रेंचाइजी ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

टॅग्स :केएल राहुलहार्दिक पंड्याआईसीसीबीसीसीआईबर्थडे स्पेशल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या