ICC T20 Ranking: केएल राहुल ने टी20 रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल हैं 3 भारतीय खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया था और ओपनिंग करते हुए 224 रन बनाए थे।

By सुमित राय | Published: February 3, 2020 02:40 PM2020-02-03T14:40:20+5:302020-02-03T15:15:24+5:30

KL Rahul achieves career-best T20I ranking and reach on number 2, Kohli and Rohit sharma in top 10 | ICC T20 Ranking: केएल राहुल ने टी20 रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल हैं 3 भारतीय खिलाड़ी

टी20 रैंकिंग में केएल राहुल के 879 अंक हैं।

googleNewsNext
Highlightsभारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है।टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में केएल राहुल दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में केएल राहुल दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप 10 में शामिल अन्य भारतीय बल्लेबाज हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों में 224 रन बनाने वाले केएल राहुल ने 4 पायदान की छलांग लगाई है और रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं 4 मैचों में 120 रन बनाने वाले रोहित शर्मा टी20 रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग लगाकर 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा भारतीय कप्तान टी20 रैंकिंग में 9वें नंबर पर बने हुए है।

आईसीसी टी20 रैंकिंग में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम नंबर एक पर बने हुए हैं और उनकी रेटिंग 879 अंक है। दूसरे नंबर पर मौजूद केएल राहुल के 823 अंक है, जबकि चौथे नंबर पर मौजूद एरॉन फिंच उनसे 10 अंक पीछे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में 58 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर भी टी20 रैंकिंग में 63 स्थान की छलांग लगाकर 55वें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रेयस ने दूसरे मैच में 44 और पांचवें टी20 में नाबाद 33 रन बनाए थे। इसके अलावा मनीष पाण्डेय ने 12 स्थान की छलांग लगाई है और वह 58वें नंबर पर पहुंच गए हैं। मनीष पाण्डेय ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 में नाबाद 50 रन बनाए थे और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Open in app