KKR vs RCB: रहाणे ने 6 चौके, 4 छक्कों की मदद से 25 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

अजिंक्य रहाणे ने 25 गेंदों में अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को मजबूत स्कोर बनाने में मदद की। कप्तान रहाणे ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 4 छक्के और 6 चौके लगाए।

By रुस्तम राणा | Updated: March 22, 2025 20:33 IST2025-03-22T20:31:58+5:302025-03-22T20:33:38+5:30

KKR vs RCB: Rahane hit a half-century in 25 balls with the help of 6 fours, 4 sixes | KKR vs RCB: रहाणे ने 6 चौके, 4 छक्कों की मदद से 25 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

KKR vs RCB: रहाणे ने 6 चौके, 4 छक्कों की मदद से 25 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

Highlightsकप्तान अजिंक्य रहाणे 31 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुएइससे पहले कप्तान ने 25 गेंदों में अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को मजबूत स्कोर बनाने में मदद कीवहीं सुनील नारायण ने 26 गेंदों में 44 रनों का योगदान दिया

KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के ओपनिंग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 25 गेंदों में अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को मजबूत स्कोर बनाने में मदद की। कप्तान रहाणे ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 4 छक्के और 6 चौके लगाए। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के जल्दी आउट होने के बाद रहाणे ने आक्रामक रूप से बैटिंग की। चौथा ओवर करने आए आरसीबी के रसिख डार के ओवर में एक चौका और दो छक्के लगाकर अपनी धमाकेदार एंट्री की। हालांकि रहाणे 31 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए। क्रुणाल पंड्या की गेंद पर रहाणे ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर तैनात रसिख सलाम को अपना कैच थमा दिया। 

केकेआर के सलामी बल्लेबाज डी कॉक पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। जोश हेजलवुड की गेंद पर उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा। जिसके बाद कीपर जितेश शर्मा ने कोई गलती नहीं की और डाइव लगाकर केकेआर के ओपनर का कैच पकड़ा। डी कॉक ने केवल एक चौका लगाया। वहीं सुनील नारायण ने 26 गेंदों में 44 रनों का योगदान दिया। अपनी पारी में उन्होंने 3 गगनचुंबी छक्के लगाए। इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

Open in app