KKR vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 8 से जीती केकेआर, सॉल्ट ने खेली 83 रनों की धुआंधार पारी

KKR vs LSG, IPL 2024: इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने केकेआर को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया था, जवाब में केकेआर ने अपने घरेलु मैदान में लक्ष्य को 15.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

By रुस्तम राणा | Published: April 14, 2024 07:00 PM2024-04-14T19:00:16+5:302024-04-14T20:01:33+5:30

KKR vs LSG IPL 2024 KKR won by 8 against Lucknow Super Giants | KKR vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 8 से जीती केकेआर, सॉल्ट ने खेली 83 रनों की धुआंधार पारी

KKR vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 8 से जीती केकेआर, सॉल्ट ने खेली 83 रनों की धुआंधार पारी

googleNewsNext
Highlightsमुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने केकेआर को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया थाजवाब में केकेआर ने अपने घरेलु मैदान में लक्ष्य को 15.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कियासॉल्ट ने 47 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 83 रनों की पारी खेली

KKR vs LSG, IPL 2024: कोलकोता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराकर अंक तालिका में अपने दूससे स्थान को और भी मजबूत किया। केकेआर की इस जीत में सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट की विस्फोटक अंदाज में खेली गई पारी अहम रही। जिन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 83 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने उनका भरपूर साथ दिया, जिन्होंने नाबाद 38 रन बनाए। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने केकेआर को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया था, जवाब में केकेआर ने अपने घरेलु मैदान में लक्ष्य को 15.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने अपने दो विकेट जल्दी खो दिए। खेल के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पारी की शुरूआत करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज सुनील नरेन 6 रन बनाकर मोहसिन खान की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को अपना कैच दे बैठे। इसके बाद तीसरे क्रम में बल्लेबाजी करने आए रघुवंशी चौथे ओवर की पहली गेंद पर मोहसिन खान के ही शिकार बन गए। केएल राहुल ने उन्हें कैच आउट कर पवेलियन भेजा। हालांकि दूसरे छोर से सॉल्ट एलएसजी की गेंदबाजी के छक्के छुड़ाते रहे। 

लखनऊ सुपरजायंट्स की यह छह मैचों में तीसरी हार है। निकोल्स पूरन (32 गेंद में 45 रन) और कप्तान लोकेश राहुल (27 गेंद में 39 रन) की उपयोगी पारियों से एलएसजी को 160 रन से अधिक स्कोर तक पहुंचाया। पूरन ने आखिरी ओवरों में चार छक्के और दो चौके लगाये जबकि राहुल ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाये। पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले आयुष बडोनी ने 27 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 29 रन बनाये। इन तीनों के अलावा टीम का कोई अन्य बल्लेबाज 10 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया।

केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क ने 28 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि सुनील नारायण ने चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर एक विकेट लिया। वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल को भी एक-एक सफलता मिली। 

 

Open in app