KKR vs GT, IPL 2025: 12 अंक के साथ जीटी का जलवा, 8 मैच और 6 जीत, कोलकाता में केकेआर को हराया

KKR vs GT LIVE score, IPL 2025: साई सुदर्शन ने 36 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का मारा। जोस बटलर ने 23 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके मारे।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 21, 2025 23:29 IST

Open in App
ठळक मुद्देआंद्रे रसेल (13 रन पर एक विकेट) ने भी एक विकेट चटकाया।कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।गिल और सुदर्शन ने पावर प्ले में 45 रन जोड़कर टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई।

KKR vs GT LIVE score, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को घर कोलकाता में हार का सामना करना पड़ा। गुजरात टाइटंस ने 8 मैच खेलकर 6 जीत के साथ 12 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में नंबर-एक पर है। केकेआर को 8 मैच में 5वीं हार का सामना करना पड़ा। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने कमाल का प्रदर्शन किया। जीटी 39 रन से जीत दर्ज किया।

गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए तीन विकेट पर 198 रन बनाए। गिल ने 55 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों से 90 रन की पारी खेलने के अलावा सुदर्शन (52) के साथ पहले विकेट के लिए 114 और जोस बटलर (नाबाद 41) के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी करके टाइटंस को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। सुदर्शन ने 36 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का मारा। बटलर ने 23 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके मारे।

नाइट राइडर्स की ओर से वैभव अरोड़ा (44 रन पर एक विकेट) और हर्षित राणा (45 रन पर एक विकेट) काफी महंगे साबित हुए। इन दोनों के अलावा आंद्रे रसेल (13 रन पर एक विकेट) ने भी एक विकेट चटकाया। नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद और गिल और सुदर्शन ने पावर प्ले में 45 रन जोड़कर टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई।

सुदर्शन ने मोईन अली पर पारी का पहला चौका जड़ा और फिर वैभव अरोड़ा पर भी दो चौके मारे जबकि गिल ने हर्षित राणा का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया। गिल ने सातवें ओवर में मोईन को निशाना बनाते हुए लगातार गेंदों पर छक्का ओर दो चौके मारे। गिल ने 11वें ओवर में हर्षित की गेंद पर एक रन के साथ 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

सुदर्शन ने इसी ओवर में छक्के के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया और फिर अगली गेंद पर दो रन के साथ 33 गेंद में अर्धशतक जड़ा। रहाणे ने इसके बाद गेंद आंद्रे रसेल को थमाई जिन्होंने अपनी दूसरी ही गेंद पर सुदर्शन को विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा।

बटलर ने रसेल पर लगातार तीन चौकों के साथ शुरुआत की और फिर हर्षित पर दो चौकों के साथ 15 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 139 रन तक पहुंचाया। गिल ने वरुण चक्रवर्ती पर लगातार दो चौकों के साथ 16वें ओवर में टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। टाइटंस के कप्तान गिल ने अगले ओवर में अरोड़ा की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा।

लेकिन अगली गेंद पर रिंकू सिंह को कैच दे बैठे। हर्षित ने अगले ओवर में राहुल तेवतिया को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। बटलर ने अरोड़ा के पारी के अंतिम ओवर में लगातार दो चौके मारे जबकि एम शाहरूख खान (नाबाद 11) ने छक्का जड़कर टीम का स्कोर 200 रन के करीब पहुंचाया।

टॅग्स :आईपीएल 2025IPLकोलकाता नाइट राइडर्सगुजरात टाइटन्सकोलकाता

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या