KKR vs CSK: कोलकाता की टीम में तीन बदवाल, चेन्नई ने उतारे ये 11 खिलाड़ी, जानिए प्लेइंग XI

KKR vs CSK: कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल 2019 के 29वें मैच में कोलकाता ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं, जानिए प्लेइंग इलेवन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 14, 2019 3:58 PM

Open in App

कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ रविवार को ईडन गार्डंस में आईपीएल 2019 के 29वें मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। 

वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल करने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। 

इस मैच में धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और धोनी ने कहा कि वह बिना बदलाव के पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतर रहे हैं।

दिनेश कार्तिक ने किए अपनी टीम में तीन बदलाव

वहीं कोलकाता के कप्तान कार्तिक ने कहा कि उन्होंने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। पिछले मैच में नहीं खेले सुनील नरेन और क्रिस लिन के साथ-साथ तेज गेंदबाज हैरी गर्नी की भी वापसी हुई है। वहीं जो डेनली, कार्लोस ब्रथेवेट और लोकी फर्ग्युसन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: सुनील नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), आंद्रे रसेल, शुभमन गिल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, प्रासिध कृष्णा, हैरी गर्नी।

चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, दीप चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर।

KKR vs CSK: IPL में भिड़ंत का रिकॉर्ड

आईपीएल में इन दोनों के बीच खेले गए कुल 19 मैचों में से केकेआर ने 7 जबकि चेन्नई ने 12 मैच जीते हैं।

कुल मैच: 19केकेआर ने जीते – 7 चेन्नई ने जीते –12

टॅग्स :कोलकाता नाईट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्सआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)एमएस धोनीदिनेश कार्तिक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या