500 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने कीरोन पोलार्ड, एक और खास रिकॉर्ड किया अपने नाम

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में पोलार्ड ने 15 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली और दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

By सुमित राय | Published: March 05, 2020 10:17 AM

Open in App
ठळक मुद्देकीरोन पोलार्ड 500 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए।श्रीलंका के खिलाफ 34 रन बनाने के साथ ही कीरोन पोलार्ड ने 10 हजार रन पूरे कर लिए।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में एक साथ दो रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मैच खेलने के लिए उतरने के साथ ही वह 500 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए और 34 रन बनाने के साथ ही उन्होंने 10 हजार रन पूरे कर लिए।

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में पोलार्ड ने 15 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली और इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए। पोलार्ड टी20 क्रिकेट में 10 हजार बनाने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में यह कारनामा किया था।

सबसे ज्यादा टी20 खेलने वाले खिलाड़ी

कीरोन पोलार्ड 500 टी20 खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेट बन गए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो हैं, जिन्होंने 453 मैच खेले हैं, जबकि तीसरे नंबर पर मौजूद क्रिस गेल ने अपने करियर में 404 टी20 मैच खेले हैं।

कीरोन पोलार्ड का टी20 करियर

कीरोन पोलार्ड ने अपने करियर में 500 टी20 मैच में 30.86 की औसत और 150.57 की स्ट्राइक रेट से 10 हजार र नबनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 49 अर्धशतक लगाए हैं। पोलार्ड ने टी20 इंटरनेशनल में 72 मैच खेले हैं और 132.27 की स्ट्राइक रेट से 1123 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जमाया है।

कीरोन पोलार्ड का इंटरनेशनल करियर

कीरोन पोलार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 72 टी20 के अलावा 113 वनडे मैच भी खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 26 की औसत और 94.65 की स्ट्राइक रेट से 2496 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में 3 शतक और 10 अर्धशतक दर्ज है। इसके आलावा उन्होंने वनडे क्रिकेट में 53 और टी20 इंटरनेशनल में 35 विकेट भी चटकाए हैं।

टॅग्स :कीरोन पोलार्डवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमक्रिकेट रिकॉर्डक्रिस गेलड्वेन ब्रावोश्रीलंका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या