Coronavirus के खिलाफ प्रहार, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ देगा एक करोड़ रुपये

Karnataka State Cricket Association: केएससीए ने कहा कि यह दान केंद्र और राज्य की आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने और भारतीय नागरिकों की रक्षा करने तथा कोविड-19 से निपटने के लिये अनुसंधान को प्रोत्साहित करने में योगदान देने के लिये है

By भाषा | Published: March 29, 2020 4:18 PM

Open in App
ठळक मुद्देकेएससीए 50-50 लाख रुपये केंद्र सरकार और राज्य सरकार को दान में देगाकोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में 6 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और इससे 31 हजार लोगों की मौत हो चुकी है

नई दिल्ली: कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने रविवार को कहा कि वह कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिये 50-50 लाख रूपये केंद्र सरकार और राज्य सरकार को दान में देगा। केएससीए प्रवक्ता ने कहा, ‘‘केएससीए बीसीसीआई के जरिये प्रधानमंत्री के नागरिक सहायता और आपात स्थिति राहत कोष में 50 लाख रूपये और मुख्यमंत्री कर्नाटक सरकार राज्य राहत कोष में 50 लाख रुपये का योगदान करना चाहता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह दान केंद्र और राज्य की आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने और भारतीय नागरिकों की रक्षा करने तथा कोविड-19 से निपटने के लिये अनुसंधान को प्रोत्साहित करने में योगदान देने के लिये है। हम अन्य जरूरी सहयोग मुहैया कराने के लिये भी प्रतिबद्ध हैं। ’’

बीसीसीआई ने शनिवार को 51 करोड़ रुपये का दान दिया था। केएससीए के अलावा कुछ अन्य राज्य संघों जैसे बंगाल क्रिकेट संघ, मुंबई क्रिकेट संघ और सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने भी मदद दी है। 

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में 6 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और इससे 31 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में इसके संक्रमितों की संख्या 1ooo तक पहुंच गई है, जबकि 25 लोगों की मौत हो चुकी है।

टॅग्स :कोरोना वायरसक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या