रविचंद्रन अश्विन के निशाने पर कपिल देव का रिकॉर्ड, मोहाली टेस्ट में दिग्गज ऑलराउंडर से निकल सकते हैं आगे

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच से भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन वापसी कर रहे हैं। ऐसे वो अपनी वापसी को और खास बनाना चाहेंगे क्योंकि वह एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के कगार पर हैं। अगर अश्विन ये रिकॉर्ड हासिल कर लेते हैं तो वो 1983 में भारत को पहला विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव से आगे निकल जाएंगे।

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 2, 2022 11:06 IST2022-03-02T11:03:45+5:302022-03-02T11:06:03+5:30

Kapil Dev's record in danger as Ravichandran Ashwin eyes massive feat in Mohali for India vs Srilanka test match | रविचंद्रन अश्विन के निशाने पर कपिल देव का रिकॉर्ड, मोहाली टेस्ट में दिग्गज ऑलराउंडर से निकल सकते हैं आगे

रविचंद्रन अश्विन के निशाने पर कपिल देव का रिकॉर्ड, मोहाली टेस्ट में दिग्गज ऑलराउंडर से निकल सकते हैं आगे

Highlightsश्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच से भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन वापसी कर रहे हैं।मोहाली टेस्ट में वो कपिल देव से आगे निकल सकते हैं।

मोहाली: भारत के गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को विश्व स्तरीय स्पिनर माना जाता है। बता दें कि अश्विन एक शानदार खिलाड़ी हैं जो 35 साल की उम्र में भी अपनी प्रतिभा दिखाने में पीछे नहीं रहते। कैरम-बॉल विशेषज्ञ ने अब तक 84 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.38 की औसत से 430 विकेट लिए हैं। बता दें कि अश्विन श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच से वापसी कर रहे हैं। मालूम हो, भारत को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसमें से पहला मैच मोहाली तो दूसरा बेंगलुरु में होना है।

ऐसे वो अपनी वापसी को और खास बनाना चाहेंगे क्योंकि वह एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के कगार पर हैं। अगर अश्विन ये रिकॉर्ड हासिल कर लेते हैं तो वो 1983 में भारत को पहला विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव से आगे निकल जाएंगे। 35 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन इस समय टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं और नंबर दो के स्थान पर पहुंचने से चार विकेट दूर हैं। भारत के महान ऑलराउंडर कपिल के नाम 131 मैचों में 434 विकेट दर्ज हैं।

मालूम हो, कपिल देव ने टेस्ट मैचों में 1978-1994 के बीच 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट झटके थे। हालांकि, काफी समय बाद अनिल कुंबले ने उनका ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जिसके बाद वो दूसरे पायदान पर आ गए। ऐसे में सर्वाधिक टेस्ट विकेट के मामले में अनिल कुंबले 619 विकेटों के साथ दुनिया में चौथे और भारत में पहले पायदान पर हैं। अश्विन मोहाली टेस्ट में तीसरा विकेट लेते ही रंगना हेराथ के बराबर आ जाएंगे, जबकि अगर अगर श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में पांच विकेट और झटकते हैं तो वो कपिल देव को पीछे छोड़ देंगे।

Open in app