भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में शानदार फॉर्म में चल रहीं अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने वनडे इंटरनेशनल मैचों में अपना 200 विकेट पूरा कर लिया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली महिला क्रिकेटर हैं। दिलचस्प बात है कि पुरुष क्रिकेट में वनडे इंटरनेशनल में सबसे पहले 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड भारतीय गेंदबाज के पास है।
200 वनडे इंटरनेशनल विकेट चटकाने वाले पहले पुरुष गेंदबाज कपिल देव थे। जिन्होंने यह कारनामा 27 साल पहले साल 1991 में किया था। कपिल देव ने 22 अक्टूबर 1991 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में अपना 200 विकेट पूरा किया था और विकेटों का दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे।
कपिल देव ने वेस्टइंडीज के विंस्टन बेंजामिन को आउट कर अपने वनडे करियर का 200वां विकेट पूरा किया था। भारतीय टीम ने इस मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया था। कपिल देव के नाम वनडे क्रिकेट में खेले 225 मैचों में 253 विकेट दर्ज हैं।