ऋषभ पंत पर कपिल देव का बयान, बताया कहां पिछड़ रहा है ये युवा विकेटकीपर

Rishabh Pant: युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों अपनी खराब फॉर्म को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं, कपिल देव ने बताया उन्हें क्या करने की जरूरत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 26, 2019 9:23 AM

Open in App
ठळक मुद्देऋषभ पंत खराब शॉट चयन को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैंपंत वेस्टइंडीज दौरे के बाद दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में भी रहे फ्लॉप

भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को तीनों फॉर्मेट्स में एमएस धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है, लेकिन पिछले कुछ महीनों के दौरान खराब शॉट चयन से सस्ते में विकेट गंवाने की उनकी आदत ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 

ऋषभ पंत की खराब फॉर्म से उनके बैकअप विकेटकीपर तैयार करने की चर्चा भी शुरू हो गई है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि पंत को खराब फॉर्म से उबरने के लिए क्या करने की जरूरत है और वह कहां गलती कर रहे हैं? 

कपिल देव ने बताया, पंत कहां कर रहे हैं गलती?

इस सवाल का जवाब दिया 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय कप्तान कपिल देव ने। उन्होंने पंत को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। 

कपिल ने द हिंदू को दिए इंटरव्यू में कहा, मेरे लिए, 'उन्हें बल्ले पर गेंद के सुखद स्पर्श का इंतजार करना चाहिए। जल्दी क्या है? उनके पास काबिलियत और क्षमता है। उन्हें बस अपने टेंपरामेंट पर काम करने की जरूरत है। सफलता और असफलता के बीच एक महीन रेखा होती है। अगर शॉट कनेक्ट हुआ तो आप हीरो हैं। अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो वही शॉट आपका दुश्मन बन जाता है। फैसला करना मुश्किल होता है, लेकिन इससे पहले की बहुत देर हो जाए एक फैसला करना होता है।'

कपिल ने कहा, 'मैं जानता हूं कि वह जब चाहे चौके और छक्के लगा सकते हैं लेकिन कई बार ऐसा समय होता है जब आपको विवेकशील बनना होता है। एक बार मुझे (1984 में एक टेस्ट में) बाहर कर दिया गया था, लेकिन तब मैं किसी को दोष नहीं दे सकता था। मैंने चयनकर्ताओं को खुद को ड्रॉप करने का मौका दिया था। पंत को अब किसी को खुद को बाहर करने का मौका देने से बचना चाहिए। ये उनके अंदर हैं और उनके लिए फॉर्म और आत्मविश्वास पाना बस कुछ वक्त की बात है, चलिए उनका समर्थन करते हैं।'   

ऋषभ पंत को आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में अंबाती रायुडू और श्रेयस अय्यर पर तवज्जो देते हुए नंबर 4 पर मौका दिया गया था, वहां तो उन्होंने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, लेकिन उसके बाद हुए वेस्टइंडीज दौरे और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में पंत बल्ले से छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। 

ऋषभ पंत अब 2 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में अपनी प्रतिभा साबित करना चाहेंगे। टेस्ट टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर रिद्धिमान साहा मौजूद हैं, ऐसे में पंत के सामने अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती ज्यादा होगी।

टॅग्स :ऋषभ पंतभारतीय क्रिकेट टीमकपिल देवएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या