केन विलियम्सन ने ऑकलैंड टेस्ट में हवा में उछलते हुए पकड़ा लाजवाब कैच! देखें वीडियो

Kane Williamson: केन विलियम्सन ने ऑकलैंड टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पकड़ा एक लाजवाब कैच

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 22, 2018 13:40 IST

Open in App

नई दिल्ली, 22 मार्च: ऑकलैंड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने पहले ही दिन गुरुवार को इंग्लैंड को 58 रन पर समेट दिया। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 6 और टिम साउदी ने 4 विकेट झटकते हुए इंग्लैंड को उसके छठे सबसे कम टेस्ट स्कोर पर समेट दिया। 

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का सबसे कम स्कोर 45 रन है, जो उसने 1887 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर 26 रन है, जो न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ 1955 में इसी ऑकलैंड के इसी मैदान पर बनाया था।

विलियम्सन ने पकड़ा लाजवाब कैच!

इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने एक यादगार कैच पकड़ा, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। विलियम्सन ने ये कैच इंग्लैंड की पारी के 16वें ओवर में पकड़ा, जब साउदी की गेंद पर स्लिप में खड़े विलियम्मसन ने हवा में उड़ते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड का एक यादगार कैच पकड़ा। 

विलियम्सन के इस शानदार कैच ने ब्रॉड को बिना खाता खोले ही पविलियन की राह दिखा दी, इस विकेट के साथ ही 27 के स्कोर पर  इंग्लैंड का नौवां विकेट गिर गया। लेकिन इसके बाद क्रेग ओवरटन ने 33 रन की पारी खेलते हुए इंग्लैंड का स्कोर 58 तक पहुंचा दिया।

टॅग्स :केन विलियम्सनइंग्लैंडटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या