ENG vs NZ: केन विलियमसन ने एक ही मैच में सौरव गांगुली, सहवाग और रॉस टेलर को पीछे छोड़ा, शतक जड़ रचा इतिहास

टेस्ट करियर का यह विलियमसन का 26वां शतक था। उन्होंने वन डे में 13 शतक लगाए हैं। इस तरह केन अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली से आगे निकल गए हैं। दोनो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 38-38 शतक लगाए हैं। विलियमसन के नाम अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 39 शतक हो गए हैं।

By शिवेंद्र राय | Published: February 27, 2023 1:54 PM

Open in App
ठळक मुद्देकेन विलियमसन ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन शतक जड़ा न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने 39 अंतरराष्ट्रीय शतकों के साथ सहवाग- गांगुली को भी पीछे छोड़ा

नई दिल्ली: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चल रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में केन विलियमसन अपनी टीम के लिए संकटमोचक बन कर उभरे। विलियमसन ने फॉलोआन खेल रही न्यूजीलैंड की टीम को अपनी शानदार पारी के दम पर ऐसी जगह पहुंचा दिया जहां से वह अब मैच जीत भी सकती है। 

केन विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक जड़ते हुए दूसरी पारी में 132 रन बनाए।  केन की पारी की मदद से पहली पारी 209 रन पर ढेर होने वाली न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में  483 रन बनाए। कीवी टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 258 रन का लक्ष्य रखा है। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में हैरी ब्रूक और जो रूट के शतकों की मदद से  पहली पारी 8 विकेट पर 435 रन पर घोषित की थी। पहली पारी के आधार पर इंगलैंड को 226 रनों की लीड मिली थी। केन विलियमसन के विकेट कीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल और डेरियल मिचेल का भी साथ मिला। ब्लंडेल ने 166 गेंदों में 90 और मिचेल ने 54 गेंदों में 54 रन की पारी खेली थी। केन विलियसन ने पहले डेरिल मिचेल के साथ 5वें विकेट के लिए 75 और फिर टॉम ब्लंडेल के साथ छठे विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी की।

282 गेंदों पर 132 बनाकर केन विलियमसन अब न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 92 टेस्ट मैचों में अब विलियमसन के 7787 रन हो गए हैं। इससे  पहले रॉस टेलर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 7,683 रन दर्ज थे। टेलर अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। 

टेस्ट करियर का यह विलियमसन का 26वां शतक था। उन्होंने वन डे में 13 शतक लगाए हैं। इस तरह केन अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली से आगे निकल गए हैं। दोनो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 38-38 शतक लगाए हैं। विलियमसन के नाम अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 39 शतक हो गए हैं।  मैच में इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 210 रन की और जरूरत है, जबकि उसके 9 विकेट गिरना शेष हैं। इंग्लैंड ने माउंट माउंगानुई में खेला गया पहला टेस्ट मैच 267 रन से जीता था।

टॅग्स :रॉस टेलरन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमसौरव गांगुलीवीरेंद्र सहवागटेस्ट क्रिकेट
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या