कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बॉलर केन रिचर्डसन ने बताया अपने जोखिम में होने का कारण

रिचर्डसन ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद थी कि मेरा परीक्षण पॉजीटिव नहीं आएगा और ईश्वर की कृपा से ऐसा ही हुआ। मैं अच्छा था और मैं बाहर जाकर फिर से ताजा हवा ले सकता था।’’

By भाषा | Updated: March 17, 2020 16:58 IST2020-03-17T16:58:34+5:302020-03-17T16:58:34+5:30

Kane Richardson details his coronavirus scare | कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बॉलर केन रिचर्डसन ने बताया अपने जोखिम में होने का कारण

परीक्षण से पता चला कि रिचर्डसन कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं। (फाइल फोटो)

Highlightsकेन रिचर्डसन को कोविड-19 के संभावना के कारण कुछ समय के लिए अलग रखा गया था।केन रिचर्डसन के साथ ऐसा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के दौरान हुआ।

मेलबर्न। कोविड-19 के संभावना के कारण कुछ समय के लिए पृथक रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने कहा कि एकबारगी उन्हें लगा कि उनके साथ मजाक किया जा रहा है। ऐसा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के दौरान हुआ।

परीक्षण से हालांकि पता चला कि रिचर्डसन कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं। वह टीम से नहीं जुड़ पाए, क्योंकि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए यह श्रृंखला बीच में ही रद्द कर दी गयी।

इस 29 वर्षीय गेंदबाज क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, ‘‘मैं इसलिए जोखिम में था, क्योंकि पिछले सप्ताह के दौरान मैंने विदेश दौरा किया था और मुझे चार में से एक लक्षण पाया गया था। यही वजह थी कि मेरा परीक्षण किया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक समय मुझे लगा कि मेरे साथ मजाक किया जा रहा है, लेकिन तब चिकित्सकों ने समझाया कि ऐसा नहीं है।’’ रिचर्डसन ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद थी कि मेरा परीक्षण पॉजीटिव नहीं आएगा और ईश्वर की कृपा से ऐसा ही हुआ। मैं अच्छा था और मैं बाहर जाकर फिर से ताजा हवा ले सकता था।’’

Open in app