कोरोना संकट के बीच जस्टिन लैंगर का सपोर्ट, कहा- बिना दर्शकों के खेल लिया जाए क्रिकेट

कोरोना वायरस संक्रमण के पूरी दुनिया में फैलने से क्रिकेट सहित दूसरे खेलों को रोकना पड़ा। लैंगर ने कहा कि स्टेडियम में बिना दर्शकों के क्रिकेट शुरु होने से प्रशंसकों को घर बैठे खेल का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।

By भाषा | Updated: April 4, 2020 21:25 IST2020-04-04T21:25:55+5:302020-04-04T21:25:55+5:30

Justin Langer calls for closed-door cricket when situation improves | कोरोना संकट के बीच जस्टिन लैंगर का सपोर्ट, कहा- बिना दर्शकों के खेल लिया जाए क्रिकेट

कोरोना संकट के बीच जस्टिन लैंगर का सपोर्ट, कहा- बिना दर्शकों के खेल लिया जाए क्रिकेट

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि कोविड-19 महामारी के कारण रोके गये क्रिकेट मुकाबलों को जब भी सुरक्षित हो स्टेडियम में बिना दर्शकों के शुरू करना चाहिए।

कोरोना वायरस संक्रमण के पूरी दुनिया में फैलने से क्रिकेट सहित दूसरे खेलों को रोकना पड़ा। लैंगर ने कहा कि स्टेडियम में बिना दर्शकों के क्रिकेट शुरु होने से प्रशंसकों को घर बैठे खेल का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।

लैंगर ने बीबीसी रेडियो से कहा, ‘‘जब आप क्रिकेट खेलना शुरू करते है, तब आप आयु वर्ग के क्रिकेट खेलते है तो वहां कोई दर्शक नहीं होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ आप खेलते है क्योंकि आपको खेल से प्यार है, आपको दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।’’

लैंगर ने कहा, ‘‘ इस खेल से प्यार करने वालों का आप टेलीविजन या रेडियो के जरिये मनोरंजन कर सकते है। मैदान में बिना दर्शकों के खेलने से भी रौनक ज्यादा फीकी नहीं होगी।’’

Open in app