इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने रविवार कहा कि उनका खोया हुआ विश्व कप पदक अपने ही घर के गेस्ट बेडरूम में मिल गया था। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता था कि यह घर में ही होगा इसलिए मैंने इसकी खोज जारी रखी थी।’’
ससेक्स के 25 साल के इस खिलाड़ी ने इससे पहले कहा था ‘‘मैंने अपना पदक एक तस्वीर पर टांगा था। मैंने घर बदला था और यह तस्वीर नयी दीवार पर टंगी थी लेकिन उस पर पदक नहीं था। मैंने एक सप्ताह तक पूरा घर खंगाल दिया लेकिन अब तक मुझे वह नहीं मिल पाया है।’’
पिछले साल इंग्लैंड की विश्व कप जीत में आर्चर ने अहम भूमिका निभायी थी। पच्चीस साल के आर्चर ने विश्व कप मे टीम के लिए सबसे ज्यादा 20 विकेट लिये थे। उन्हें फाइनल में सुपर ओवर भी डालने की जिम्मेदारी दी गयी थी।