जोफ्रा आर्चर को राहत, आखिरकार यहां मिला खोया हुआ वर्ल्ड कप मेडल

विश्व कप 2019 के फाइनल मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को मात देकर पहली बार खिताब अपने नाम किया था। उस ऐतिहासिक मैच में जोफ्रा आर्चर को सुपर ओवर फेंकने की अहम जिम्मेदारी दी गई थी...

By भाषा | Updated: April 27, 2020 08:27 IST2020-04-27T08:27:56+5:302020-04-27T08:27:56+5:30

Jofra Archer: England World Cup winner finds medal in guest bedroom | जोफ्रा आर्चर को राहत, आखिरकार यहां मिला खोया हुआ वर्ल्ड कप मेडल

जोफ्रा आर्चर को राहत, आखिरकार यहां मिला खोया हुआ वर्ल्ड कप मेडल

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने रविवार कहा कि उनका खोया हुआ विश्व कप पदक अपने ही घर के गेस्ट बेडरूम में मिल गया था। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता था कि यह घर में ही होगा इसलिए मैंने इसकी खोज जारी रखी थी।’’

ससेक्स के 25 साल के इस खिलाड़ी ने इससे पहले कहा था ‘‘मैंने अपना पदक एक तस्वीर पर टांगा था। मैंने घर बदला था और यह तस्वीर नयी दीवार पर टंगी थी लेकिन उस पर पदक नहीं था। मैंने एक सप्ताह तक पूरा घर खंगाल दिया लेकिन अब तक मुझे वह नहीं मिल पाया है।’’

पिछले साल इंग्लैंड की विश्व कप जीत में आर्चर ने अहम भूमिका निभायी थी। पच्चीस साल के आर्चर ने विश्व कप मे टीम के लिए सबसे ज्यादा 20 विकेट लिये थे। उन्हें फाइनल में सुपर ओवर भी डालने की जिम्मेदारी दी गयी थी।

Open in app