जम्मू-कश्मीर को 50,000 करोड़ रु के निवेश प्रस्ताव की उम्मीद: उपराज्यपाल

By भाषा | Updated: August 15, 2021 15:13 IST

Open in App

श्रीनगर, 15 अगस्त जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को यहां कहा कि केंद्र शासित क्षेत्र 50,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की उम्मीद कर रहा है। इससे 10 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित हो सकते हैं।

उन्होंने यहां शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में कहा, "अब तक, 23,500 करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। दिसंबर 2021 तक 35,000 करोड़ रुपये और मार्च 2022 तक 50,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिलने की उम्मीद है, जिनसे कम से कम 10 लाख युवा लड़कों और लड़कियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।"

सिन्हा ने भगवद गीता को उद्धृत करते हुए कहा कि प्रशासन "यतो धर्मः ततो जयः" (जहां धर्म है, वहां सुशासन है, वहीं व्यवस्था और विजय है) की भावना का पालन कर रहा है।

उन्होंने कहा, "इस भावना के साथ हम घोषणाओं की नीति से जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की नीति की तरफ बढ़ चुके हैं। 2019 से पहले, जम्मू-कश्मीर औद्योगिक क्रांति के लाभों से वंचित था। लेकिन अब हम जीने में आसानी के साथ व्यापार करने में सुगमता सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ है।"

सिन्हा ने कहा, ‘‘हाल में घोषित 28,400 करोड़ रुपये की नई औद्योगिक योजना से बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित हो रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या