अजब! बिग बैश में इस क्रिकेटर ने एक ही ओवर में दोनों हाथों से की गेंदबाजी

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। बाद में ब्रिसबेन की टीम ने केवल 2 विकेट खोकर 17वें ओवर में जीत हासिल कर ली।

By विनीत कुमार | Published: December 31, 2017 03:45 PM2017-12-31T15:45:27+5:302017-12-31T15:51:12+5:30

Jemma Barsby bowling with both hands in women big bash league 2017 video | अजब! बिग बैश में इस क्रिकेटर ने एक ही ओवर में दोनों हाथों से की गेंदबाजी

महिला बिग बैश में दोनों हाथों से जेमा बार्स्बी ने की गेंदबाजी

googleNewsNext

आमतौर पर हमने क्रिकेट के मैदान पर किसी गेंदबाज को एक ही हाथ से गेंद डालते देखा है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में चल रहे महिला बिग बैश टी20 लीग में कुछ ऐसा देखने को मिला जो किसी को भी चौंका सकता है। यहां एक मैच में एक महिला गेंदबाज ने एक ही ओर में दोनों हाथों से गेंदबाजी की।यह कमाल ब्रिसबेन हीट टीम की ओर से खेलते हुए जेमा बार्स्बी ने किया।

ऐडिलेड में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ इस मैच में जेमा ने 4 ओवर डाले और 25 रन देकर 2 विकेट भी हासिल किए। उनके अलावा हेडी बर्केट ने भी तीन विकेट चटके। जेमा 22 साल की ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज हैं और क्वींसलैंड फायर टीम की ओर से भी खेलती हैं।


इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। बाद में ब्रिसबेन की टीम ने केवल 2 विकेट खोकर 17वें ओवर में जीत हासिल कर ली। इस जीत में बेथ मूनी ने भी अहम भूमिका निभाते हुए 48 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 81 रन बनाए।

 

Open in app