INDvSA:टीम इंडिया की जीत में छाईं 17 साल की जेमिमा रोड्रिग्ज, सचिन तेंदुलकर भी हुए फैन!

Jemimah Rodrigues: 17 साल की इस महिला क्रिकेटर के फैन हुए सचिन तेंदुलकर

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 25, 2018 15:35 IST

Open in App

17 साल की जेमिमा रोड्रिग्ज ने शनिवार को केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 में महज 34 गेंदों में 44 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी और मिताली राज (62) की शानदार पारियों की बदौलत भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 54 रन से हराते हुए टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। इससे पहले भारत ने वनडे सीरीज में भी दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से मात दी थी। 17 साल की जेमिमा ने 44 रन की शानदार पारी खेलने के बाद मिडविकेट पर एक शानदार कैच भी पकड़ा।

जेमिमा ने पिछले साल मुंबई में अंडर-19 महिला वनडे टूर्नामेंट में महज 163 गेंदों में 202 रन धुआंधार पारी खेलते हुए सुर्खियों में आई थीं। जेमिमा ने सौराष्ट्र के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते हुए वनडे मैच में दोहरा शतक जड़ते हुए तहलका मचा दिया था। जेमिमा को वर्तमान में महिला क्रिकेट की सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक माना जा रहा है। उन्होंने महज 13 साल की उम्र में ही अंडर-19 टीम में जगह बना ली थी।   

सचिन ने की युवा जेमिमा की तारीफ

जेमिमा ने 13 फरवरी 2018 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी टी20 सीरीज के दौरान अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है। उन्होंने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 87 रन बनाए। आखिरी टी20 में जेमिमा के शानदार प्रदर्शन की तारीफ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी की। सचिन ने ट्विटर पर लिखा, 'युवा जेमिमी रोड्रिग्ज द्वारा 34 गेंदों पर 44 रन की शानदार पारी और मिडविकेट पर एक लाजवाब कैच। उम्मीद है कि इस लड़की का करियर काफी लंबा हो। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।'  (पढ़ें: Ind Vs SA Women T20: शिखा, रुमेली और राजेश्वरी की धमक से भारत 54 रन से जीता, सीरीज पर 3-1 से कब्जा)

क्रिकेट और हॉकी दोनों में जेमिमा को है महारत हासिल

मुंबई के बांद्रा की रहने वाली रोड्रिग्ज मुंबई की अंडर-19 हॉकी टीम से भी खेल चुकी हैं और हॉकी में सेंटर फॉरवर्ड खेलने वाली रोड्रिग्ज का कहना है कि वह अभी भी दोनों खेलों को पसंद करती हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह हॉकी और क्रिकेट दोनों में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकें। जेमिमा ने महज 17 साल की उम्र में अपना टी20 डेब्यू करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले ही मैच में 37 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले रोड्रिग्स उस समय हैरान रह गई जब उन्हें महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मिलने के लिए उनके घर पर आमंत्रित किया गया। जेमिमा का कहना है कि सचिन सर ने उनके साथ एक घंटे बात की, जबकि उस दौरान उन्हें कई फोन कॉल आते रहे लेकिन वह लोगों से इंजार करने के लिए कहकर उनसे बातें करते रहे।

टॅग्स :जेमिमा रोड्रिग्जभारत Vs दक्षिण अफ्रीकासचिन तेंदुलकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या