जावेद मियांदाद ने बताया अपने पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर का नाम, कहा, 'वह तेज गेंदबाजों से नहीं डरते, स्पिनरों को भी अच्छा खेलते हैं'

Javed Miandad: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने अपने पसंदीदा उस भारतीय बल्लेबाज का नाम बताया है जो दुनिया में हर गेंदबाज के खिलाफ रन बनाने में माहिर है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 21, 2020 3:21 PM

Open in App
ठळक मुद्दे'कोहली क्लीन हिटर हैं, उनके शॉट देखिए, उन्हें बैटिंग करते देखते हुए बहुत अच्छा लगता है'मियांदाद ने कहा, वह असमान और तेज दोनों विकेटों पर अच्छा प्रदर्शन करने में माहिर

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल के सालों में काफी तेजी से दुनिया पर अपनी छाप छोड़ी है। पिछले कुछ सालों के दौरान विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है।   

वैसे क्रिकेट मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच काफी प्रतिद्वंद्विता होती है, लेकिन दोनों देशों के क्रिकेटर एकदूसरे का काफई सम्मान भी करते हैं। 

जावेद मियांदाद ने बताया अपने पसंदीदा क्रिकेटर का नाम

हाल ही में पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर रहे जावेद मियांदाद से जब उनके पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर का नाम पूछा गया तो मियांदाद ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम लिया और कहा कि वह जिस तरह बैटिंग करते हैं, वह उन्हें पसंद है। 

मियांदाद ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मुझसे पूछा गया कि भारतीय क्रिकेट टीम में बेस्ट कौन है, तो मैं विराट कोहली को चुनता हूं।' 

मियांदाद ने कहा, 'मुझे ज्यादा कुछ नहीं कहना है, उनका प्रदर्शन खुद ही काफी कुछ कह देता है। लोगों को इसे मानना होगा क्योंकि आंकड़े इसके गवाह हैं।'

उन्होंने कहा, 'विराट ने दक्षिण अफ्रीका में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, यहां तक कि असमान विकेट पर भी, उन्होंने शतक जमाया। आप ये नहीं कह सकते कि वह तेज गेंदबाजों से डरते हैं या उछाल भरे विकेट पर नहीं खेल सकते या वह स्पिनरों को अच्छा नहीं खेल सकते हैं।'

मियांदाद ने कहा, 'वह क्लीन हिटर हैं। उनके शॉट देखिए, उन्हें बैटिंग करते देखते हुए बहुत अच्छा लगता है। उनके पास क्लास है।'

टॅग्स :जावेद मियांदादविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या