टीम इंडिया के लिए यह गेंदबाज है 'तुरूप का इक्का', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बॉलर को पसंद आया एक्शन

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने जसप्रीत बुमराह को भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में तुरूप का इक्का करार दिया।

By भाषा | Updated: November 17, 2018 09:11 IST

Open in App

सिडनी, 16 नवंबर। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने जसप्रीत बुमराह को भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में तुरूप का इक्का करार दिया जो छह दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया का चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में सामना करेगा। 

फ्लेमिंग ने सिडनी मार्निंग हेरल्ड से कहा, ‘‘वह (बुमराह) वास्तव में तुरूप का इक्का है। छह टेस्ट मैचों में 28 विकेट। उसका एक्शन अपरपंरागत है और रन अप भी अजीब है। उसके पास तेजी और उछाल है तथा यॉर्कर में माहिर है जिसका मुझे लगता है कि वह पुछल्ले बल्लेबाजों के खिलाफ अच्छी तरह से उपयोग करेगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘उनके पास संभवत: पहले इस तरह का गेंदबाज नहीं था। ऐसे तेज गेंदबाज जो पुछल्ले बल्लेबाजों को नहीं चलने दे। उसके (बुमराह) अजीब एक्शन को देखने के बाद मुझे लगा कि वह दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए बाहर की तरफ स्विंग कर सकता है। ’’ 

टॅग्स :जसप्रीत बुमराहभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या