T20 वर्ल्ड कप: स्कॉटलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह का कमाल, इस मामले में निकले सबसे आगे

जसप्रीत बुमराह टी20 फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ दो विकेट हासिल ये उपलब्धि हासिल की।

By विनीत कुमार | Updated: November 5, 2021 22:55 IST2021-11-05T22:49:09+5:302021-11-05T22:55:35+5:30

Jasprit Bumrah surpass Yuzvendra Chahal now leading wicket taker for India in t20 | T20 वर्ल्ड कप: स्कॉटलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह का कमाल, इस मामले में निकले सबसे आगे

टी20 में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह (फाइल फोटो)

Highlightsजसप्रीत बुमराह बने टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज।बुमराह के नाम टी20 फॉर्मेट में अब 64 विकेट हो गए हैं, बुमराह ने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा।बुमराह ने स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के मुकाबले में 10 रन देकर दो विकेट झटके।

दुबई: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप में दो विकेट लेने के बाद भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। उनके नाम अब 64 विकेट हो गए हैं। 

बुमराह ने स्कॉटलैंड के बल्लेबाज मार्क वाट को 18वें ओवर में आउट करके यह श्रेय हासिल किया। इससे पहले भारत की ओर से टी20 में सर्वाधिक टी20 विकेट का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम था जिन्होंने 49 मैचों में 63 विकेट झटके हैं। 

इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में भारत की ओर से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के 48 मैचों में 55 विकेट हैं जबकि भुवनेश्वर कुमार के 52 मैचों में 50 और रविंद्र जडेजा के 54 मैचों में 43 विकेट हैं।

जसप्रीत बुमराह के नाम 24 टेस्ट मैचों में 101 विकेट है। साथ ही उन्होंने 6 बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी टेस्ट में किय़ा है। वहीं बुमराह ने 67 वनडे मैचों में 108 विकेट झटके हैं। 

स्कॉटलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी

स्कॉटलैंड के खिलाफ बुमराह ने 3.4 ओवर में 10 रन देकर दो विकेट झटके। वहीं मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट अपने नाम किया। रविचंद्रन अश्विन को एक सफलता मिली। इस शानदार प्रदर्शन के आगे स्कॉटलैंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए 17.4 ओवर में केवल 85 रनों पर सिमट गई।

जवाब में भारत ने ये लक्ष्य केवल 6.3 ओवर में हासिल किया। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा 30 रन बनाकर आउट हुए। वहीं राहुल ने 50 रन बनाए। राहुल ने अपनी पारी में 6 चौके और तीन छक्के जड़े।

भारत ने इस शानदार जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी है। भारत का नेट रनरेट प्लस 1.619 हो गया जो ग्रुप की छह टीमों में सर्वश्रेष्ठ है। पहले स्थान पर काबिज पाकिस्तान का नेट रनरेट भी प्लस 1.065 है। अफगानिस्तान के नेट रनरेट प्लस 1. 481 को पीछे छोड़ने के लिये भारत को लक्ष्य 7.1 ओवर में हासिल करना था।

Open in app