भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह उमेश यादव को टीम में जगह मिली है। चोट की वजह से बाहर हुए बुमराह की वापसी पर बड़ा अपडेट सामने आया है और रिपोर्ट में बताया गया है कि वो कब टीम इंडिया में वापसी करेंगे।
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर में होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। रिपोर्ट में टीम मैनेजमेंट के हवाले से बताया गया है कि बुमराह की फिटनेस को लेकर कोई ठिलाई नहीं बरती जाएगी। बुमराह नियमित रिहैब से गुजरेंगे और पूरी तरह से फिट होने के बाद ही टीम में वापसी करेंगे।
रिपोर्ट में टीम मैनेजमेंट की ओर से कहा गया है कि बुमराह इस साल टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। क्योंकि अभी वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं और बांग्लादेश के साथ खेली जाने वाली सीरीज में वापसी बहुत जल्दी होगी।
बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारतीय टीम को इस साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में भिड़ेगी और बुमराह दोनों ही सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
रिपोर्ट में बताया गया है कि जसप्रीत बुमराह की चोट पर नितिन पटेल नजर रखे हुए हैं और उनको बुमराह की चोट को लेकर पूरी जानकारी है। नितिन पटेल ही बता सकते हैं कि बुमराह की रिकवरी कैसी है और वो वक्त से पहले भी मैदान पर वापसी कर सकते हैं।