जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या फिट होने के करीब, जानिए किस सीरीज से कर सकते हैं वापसी

Jasprit Bumrah and Hardik Pandya: चोट की वजह से मैदान से दूर जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या की जल्द हो सकती है वापसी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 21, 2019 13:54 IST2019-12-21T13:50:11+5:302019-12-21T13:54:26+5:30

Jasprit Bumrah and Hardik Pandya might return during series against Sri Lanka and Australia in January | जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या फिट होने के करीब, जानिए किस सीरीज से कर सकते हैं वापसी

चोट की वजह से बाहर चल रहे बुमराह और पंड्या की जल्द हो सकती है वापसी

Highlightsजसप्रीत बुमराह पीठ की चोट की वजह से सितंबर से मैदान से बाहर हैंरिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह की अगले महीने वापसी हो सकती है

चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी वैसे तो अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड के दौरे से होनी थी, लेकिन वह उसके पहले ही जनवरी के पहले हफ्ते से वापसी कर सकते हैं। 

वहीं कमर की चोट की वजह से मैदान से बाहर चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की भी श्रीलंका या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से वापसी हो सकती है।

बुमराह, पंड्या की हो सकती है जल्द वापसी

बुमराह को अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान चोट लगी थी और वह कमर की चोट की वजह से सितंबर से क्रिकेट मैदान से दूर हैं। बुमराह चोट से उबरने की कोशिशों में जुटे हैं और इसके लिए उनहोंने इंग्लैंड के डॉक्टरों की सलाह लेने से लेकर विशेषज्ञों की सलाह में ट्रेनिंग भी की। 

बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले नेट्स में गेंदबाजी की थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह के फिट होने की प्रक्रिया शानदार रही है और उम्मीद है कि वह जनवरी में श्रीलंका या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से वापसी कर सकते हैं। 

भारतीय टीम को जनवरी 2020 में 5 से 10 जनवरी तक तीन टी20 मैचों की सीरीज में श्रीलंका की मेजबानी करनी है जबकि 14 से 19 जनवरी तक वह तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करगी।

मुंबई इंडियंस ने बना रखी है पंड्या, बुमराह की स्थिति पर करीबी नजर

बुमराह की चोट से उबरने की प्रक्रिया और रिहैबिलेटशन पर उनकी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस करीबी नजर बनाए हुए है। गुजरात के इस पेसर ने मुंबई की चार खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई है। 

शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने बुमराह की प्रगति पर खुशी जताई और कहा, 'ये अच्छा है, उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। उन्होंने विशाखापत्तनम में भारतीय टीम के लिए नेट्स में गेंदबाजी की थी। मुंबई इंडियंस के स्टाफ उसकी प्रगति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।'  

उन्होंने कहा, 'हार्दिक पंड्या भी अच्छी प्रगति कर रहे हैं। मैं बहुत खुश हूं, उम्मीद है कि वे श्रीलंका या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे। मैं अभी निश्चित रूप से नहीं कह सकता कि वे कितनी जल्दी वापसी करेंगे, लेकिन अगर वे जनवरी-फरवरी तक खेलते हैं, तो ये ठीक है।'

Open in app