मेंस क्रिकेट अंडर-23 वनडे लीग एंड नॉकआउट टूर्नामेंट के एक मैच में रविवार को मजबूत समझी जा रही दिल्ली की टीम को जम्मू-कश्मीर से पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हिमाचल प्रदेश के नादौन के अटल बिहार क्रिकेट स्टेडियम अमतर में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 50 ओवर में 301 रन बनाए।
हालांकि, जम्मू-कश्मीर ने चौंकाते हुए केवल 48.5 ओवर में पांच विकेट खोकर 302 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। मजबूत समझी जा रही दिल्ली की गेंदबाजी इस मैच में औसत साबित हुई। जम्मू-कश्मीर की ओर से सलामी बल्लेबाज अहमद उमर ने सबसे अधिक 83 रन बनाए। शुभम सिंह पुंढिर ने 78 और फाजिल राशिद ने भी 68 रनों की पारी खेली।
दिल्ली की ओर से हितेन दलाल ने 80, अनुज रावत ने 69 रन और हिम्मत सिंह ने 71 रन बनाए। वहीं, जम्मू कश्मीर की ओर से रोहित शर्मा ने तीन विकेट, आबिद मुस्ताक ने दो विकेट और आकिब नबी ने एक विकेट हासिल किया।