अंडर-23 टूर्नामेंट: जम्मू-कश्मीर की बेहतरीन बैटिंग से दिल्ली पस्त, पांच विकेट से हार

दिल्ली की ओर से हितेन दलाल ने 80, अनुज रावत ने 69 रन और हिम्मत सिंह ने 71 रन बनाए।

By विनीत कुमार | Updated: January 21, 2018 20:05 IST2018-01-21T20:03:08+5:302018-01-21T20:05:10+5:30

jammu and kashmir defeat delhi by 5 wickets in bcci mens cricket under 23 league | अंडर-23 टूर्नामेंट: जम्मू-कश्मीर की बेहतरीन बैटिंग से दिल्ली पस्त, पांच विकेट से हार

जम्मू कश्मीर ने दिल्ली को हराया

मेंस क्रिकेट अंडर-23 वनडे लीग एंड नॉकआउट टूर्नामेंट के एक मैच में रविवार को मजबूत समझी जा रही दिल्ली की टीम को जम्मू-कश्मीर से पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हिमाचल प्रदेश के नादौन के अटल बिहार क्रिकेट स्टेडियम अमतर में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 50 ओवर में 301 रन बनाए।

हालांकि, जम्मू-कश्मीर ने चौंकाते हुए केवल 48.5 ओवर में पांच विकेट खोकर 302 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। मजबूत समझी जा रही दिल्ली की गेंदबाजी इस मैच में औसत साबित हुई। जम्मू-कश्मीर की ओर से सलामी बल्लेबाज अहमद उमर ने सबसे अधिक 83 रन बनाए। शुभम सिंह पुंढिर ने 78  और फाजिल राशिद ने भी 68 रनों की पारी खेली।

दिल्ली की ओर से हितेन दलाल ने 80, अनुज रावत ने 69 रन और हिम्मत सिंह ने 71 रन बनाए। वहीं, जम्मू कश्मीर की ओर से रोहित शर्मा ने तीन विकेट, आबिद मुस्ताक ने दो विकेट और आकिब नबी ने एक विकेट हासिल किया।

Open in app