ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेम्स फॉकनर का खुलासा, कहा- मैं समलैंगिक हूं

फॉकनर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ‘‘जन्मदिन पर अपने ब्वायफ्रेंड रोबजुबस्ता और अपनी मां रोस्लिन कैरोल फॉकनर के साथ डिनर कर रहा हूं। पांच साल से एक साथ।’’

By भाषा | Updated: April 29, 2019 23:33 IST2019-04-29T23:30:33+5:302019-04-29T23:33:59+5:30

James Faulkner announces his relationship with boyfriend Rob Jubb | ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेम्स फॉकनर का खुलासा, कहा- मैं समलैंगिक हूं

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेम्स फॉकनर का खुलासा, कहा- मैं समलैंगिक हूं

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर जेम्स फॉकनर ने सोमवार को खुलासा किया कि वह समलैंगिक हैं। फॉकनर ने अपने 29वें जन्मदिन के मौके पर यह खुलासा किया।

फॉकनर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ‘‘जन्मदिन पर अपने ब्वायफ्रेंड रोबजुबस्ता और अपनी मां रोस्लिन कैरोल फाकनर के साथ डिनर कर रहा हूं। पांच साल से एक साथ।’’

इंग्लैंड के स्टीवन डेविस पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने 2011 में एक साक्षात्कार के दौरान खुलासा किया था कि वह समलैंगिक हैं। फाकनर ने एक टेस्ट, 69 एकदिवसीय और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। वह आखिरी बार अक्टूबर 2017 में आस्ट्रेलिया की ओर से खेले।

Open in app