एंडरसन बने टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज, शमी को बोल्ड कर किया 564वां शिकार

केएल राहुल और ऋषभ पंत के शतक के बावजूद इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट में भारत 118 रनों से हराया।

By विनीत कुमार | Published: September 11, 2018 11:10 PM

Open in App

लंदन, 11 सितंबर:जेम्स एंडरसन ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गये हैं। एंडरसन ने भारत के खिलाफ ओवल में खेले गये पांचवें टेस्ट में आखिरी बल्लेबाज मोहम्मद शमी को बोल्ड कर ये उपलब्धि हासिल की।एंडरसन के शमी को बोल्ड करते ही इंग्लैंड ने भी भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया। 

केएल राहुल और ऋषभ पंत के शतक के बावजूद इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट में भारत 118 रनों से हराया। एंडरसन इस सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने कुल 24 विकेट झटके। 

एंडरसन ने इससे पहले मैच के चौथे दिन दो विकेट झटकते हुए मैक्ग्रा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। एंडरसन ने भारतीय पारी के तीसरे ही ओवर की तीसरी गेंद पर में शिखर धवन (1) को LBW आउट किया। इसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर एंडरसन ने चेतेश्वर पुजारा को भी पगबाधा कर पवेलियन की राह दिखा दी। पुजारा अपना खाता भी नहीं खोल सके थे।     

टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज 

जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) - 564 विकेटग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) - 563 विकेटकॉर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) - 519 विकेट कपिल देव (भारत) - 434 विकेस्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)- 432 विकेटरिचर्ज हेडली (न्यूजीलैंड)- 431 विकेट 

टेस्ट इतिहास में वैसे सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है। मुरलीधन ने 133 मैचों में रिकॉर्ड 800 विकेट झटके। वहीं, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न हैं। वॉर्न ने अपने 145 टेस्ट मैचों के करियर में 708 विकेट झटके हैं। भारत के अनिल कुंबले 132 मैचों में 619 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। टेस्ट में सबसे सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में शीर्ष तीन पर स्पिन गेंदबाजों का कब्जा है।

जेम्स एंडरसन ने अब तक 143 टेस्ट मैच खेले हैं। साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले एंडरसन के नाम 194 वनडे मैचों में 269 विकेट हैं।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडजेम्स एंडरसनअनिल कुंबलेमुथैया मुरलीधरन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या