सीरीज हार के बीच दक्षिण अफ्रीका में पत्नी ने बढ़ाई इशांत शर्मा की टेंशन!

भुवनेश्वर कुमार की जगह इशांत को दूसरे मैच में मौका मिला। इस फैसले को लेकर विराट कोहली की खूब आलोचना हुई थी।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 20, 2018 15:33 IST

Open in App

दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया की आलोचना हो रही है। भारत यह सीरीज गंवा चुका है। तीसरा टेस्ट 24 जनवरी से शुरू हो रहा है और टीम इंडिया इस टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन कर हार से उबरने की कोशिश करेगी।

हालांकि, इससे पहले इशांत शर्मा के लिए थोड़ी टेंशन वाली बात जरूर है। दरअसल, उनकी पत्नी प्रतिमा के सिर में चोट लगी और इसके बाद प्रतिमा ने बैंडेज लगी फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। प्रतिमा ने फोटो के साथ लिखा, 'ये एक खिलाड़ी की पहचान है' 

गौरतलब है कि इशांत की पत्नी प्रतिमा राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं। अब पत्नी की चोट को देखकर इशांत भला चुप कैसे रहते। उन्होंने प्रतिमा के फोटो शेयर करने के कुछ देर बाद ही लिखा, 'विनर....देख कर खेलो! क्यों साउथ अफ्रीका में टेंशन दो रही हो।'

बता दें कि पहले टेस्ट में खेल चुके भुवनेश्वर कुमार की जगह इशांत को दूसरे मैच में मौका मिला। इस फैसले लेकर कप्तान विराट कोहली की खूब आलोचना हुई थी। इशांत ने दूसरे टेस्ट में 5 विकेट जरूर झटके लेकिन भारतीय हार गई।

टॅग्स :इशांत शर्माभारत Vs दक्षिण अफ्रीकाइंस्टाग्राम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या