इरफान खान के निधन से शोक में डूबा खेल जगत, सहवाग, गंभीर समेत स्टार खिलाड़ियों ने दी भावुक श्रद्धांजलि

Irrfan Khan death: प्रसिद्ध अभिनेता के इरफान खान के निधन पर सहवाग, गंभीर, कैफ, योगेश्यर दत्त और सिद्धार्थ कौल समेत कई स्टार खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 29, 2020 1:46 PM

Open in App
ठळक मुद्देइरफान खान का 54 साल की उम्र में 29 अप्रैल को मुंबई में निधन हो गयाइरफान खान दो साल से न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी से पीड़ित थे

मशहूर अभिनेता इरफान खान का बुधवार (29 अप्रैल) को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में 54 साल की उम्र में निधन हो गया। कोलन इंफेक्शन की वजह से पिछले हफ्ते उन्हें इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  

2018 में इरफान के न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित होने का पता चला था, जिसका लंदन में इलाज चलने और सेहत में सुधार होने के बाद वह भारत वापस आ गए थे। भारत आने के बाद इरफान का कोकिलाबेन अस्पताल में ही इलाज चल रहा था।

सहवाग, गंभीर समेत खेल जगत ने दी इरफान खान को श्रद्धांजलि

इस शानदार अभिनेता के निधन से फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई और इरफान को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। खेल जगत की चर्चित हस्तियों ने भी इरफान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने इरफान के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'एक महान अभिनेता और एक महान प्रतिभा, उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं।'

पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान सासंद गौतम गंभीर ने लिखा, 'कुछ अभिनेताओं में आपको हिलाकर रख देने की क्षमता होती है, फिर चाहे रोल और माध्यम कोई भी क्यों न हो! इरफान खान ऐसे ही एक दुर्लभ रत्न थे! अपरिहार्य। आप बहुत जल्दी चले गए।'

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा, 'इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मेरे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक ने इतनी जल्दी दुनिया छोड़ दी। उनका काम हमेशा जीवित रहेगा।' 

टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर अश्विन ने भी इरफान के निधन पर शोक व्यक्त किया।

स्टार पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि वह इरफान के निधन की खबर से स्तब्ध हैं और उनका काम हमेशा याद किया जाएगा।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने लिखा, 'पता नहीं क्यों ये निजी नुकसान लगता है। भगवान आपकी आत्मा को शांति दें इरफान खान, आपने अपनी उपस्थिति से भारतीय सिनेमा को और समृद्ध बनाया।' 

टॅग्स :इरफ़ान खानवीरेंद्र सहवागगौतम गंभीरमोहम्मद कैफयोगेश्वर दत्त

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या