IND vs ENG, 1st Test: यशस्वी जायसवाल ने किया धमाल, गंभीर और राहुल क्लब में शामिल, देखें लिस्ट

IND vs ENG, 1st Test: भारतीय स्पिन तिकड़ी ने इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति को बेअसर साबित करते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को उसे पहली पारी में 246 रन पर समेट दिया और जवाब में यशस्वी जायसवाल के शानदार अर्धशतक से मेजबान ने अच्छी शुरुआत भी की।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 25, 2024 06:53 PM2024-01-25T18:53:56+5:302024-01-25T18:55:21+5:30

IND vs ENG, 1st Test Yashasvi Jaiswal Most runs in first day's play for an Indian batter after fielding first 95* G Gambhir vs Zim Harare 2005 76* Y Jaiswal vs Eng Hyderabad 2024 75* KL Rahul vs WI Kingston 2016 | IND vs ENG, 1st Test: यशस्वी जायसवाल ने किया धमाल, गंभीर और राहुल क्लब में शामिल, देखें लिस्ट

file photo

googleNewsNext
Highlightsभारत ने 23 ओवर में एक विकेट पर 119 रन बना लिये थे।नौ चौके और तीन छक्के शामिल हैं। रोहित ने 27 गेंद में तीन चौकों की मदद से 24 रन बनाये।

IND vs ENG, 1st Test: स्पिन के सामने इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति को बेअसर हो गई। पहले दिन भारतीय टीम और गेंदबाज भारी पड़ गए। भारतीय ओपनर भी कमाल का प्रदर्शन किया और 80 रन की साझेदारी की। पहले दिन निश्चित रूप से भारत का दिन रहा। वह टॉस हार गए, लेकिन गेंदबाजों ने बाजी पलट दी। इंग्लैंड को 246 रन पर समेट दिया। केवल स्टोक्स ही पचास के पार पहुंचे और 70 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने अनुभवहीन टॉम हार्टले को मैदान में उतारा तो इंग्लैंड को अपनी रणनीति का स्वाद मिल गया। पहली गेंद पर छक्का। पहले ओवर में दो छक्के और बाएं हाथ का स्पिनर फिर भी उबर नहीं पाया और अपने 8 ओवर में 63 रन खर्च किया। भारत ने दिन का अंत 1 विकेट पर 119 रन पर किया और वह 127 रन से पीछे है।

365 रन भारत में किसी टेस्ट मैच के पहले दिन बनाया गया सर्वाधिक रन है। जिसमें कम से कम दस विकेट गिरे होः

पिछला सबसे: 2013 में वानखेड़े में 339/12, वेस्टइंडीज (182/10) बनाम भारत (157/2)

पहले दिन के खेल में पहले क्षेत्ररक्षण के बाद किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रनः

95* गौतम गंभीर बनाम ज़िम हरारे 2005

76* यशस्वी जायसवाल बनाम इंग्लैंड हैदराबाद 2024

75* केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज किंग्स्टन 2016।

जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट के अनुरूप बल्लेबाजी की : अश्विन

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस बात से हैरान हैं कि अपना पांचवां टेस्ट खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 76 रन की पारी के दौरान एक भी गलती नहीं की और पांच दिवसीय प्रारूप के अनुरूप प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरुआती दिन जायसवाल 70 गेंद में नौ चौके और तीन छक्के लगाकर नाबाद हैं।

कप्तान रोहित शर्मा (24) के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की जिससे इंग्लैंड के 246 रन के जवाब में भारत ने स्टंप तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 119 रन बना लिये। शुभमन गिल दूसरे छोर पर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। अश्विन ने मैच खत्म होने के बाद कहा, ‘‘उसने (जायसवाल) आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी शानदार शुरुआत की। मैं उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं। मैं वहां पर ऋषभ पंत को देख रहा हूं। उनका निर्भिक क्रिकेट उनके लिए कारगर हो रहा है।’’ इस सीनियर स्पिनर ने कहा, ‘‘यशस्वी ने कोई गलती नहीं की है।

उसने टेस्ट क्रिकेट की परिस्थितियों के अनुरूप बल्लेबाजी की। ’’ अश्विन ने कहा, ‘‘पहले सत्र का खेल काफी दिलचस्प था। पिच पर शायद थोड़ी नमी थी। शुरुआती नमी के कारण काफी रफ्तार भी थी। लेकिन फिर पिच धीमी हो गयी।’ 

Open in app