IPL Auction 2024 Updates: केकेआर 2022 और 2023 में सातवें स्थान पर रहा, मोर्गन ने कहा- मेंटर और कप्तान इस बार बदलेंगे किस्मत, तीसरी दफा चैंपियन बनने..

IPL Auction 2024 Updates: आईपीएल के अगले सत्र के लिए गंभीर को अपना मेंटर नियुक्त किया है, जो इससे पहले कप्तान के रूप में टीम को दो बार खिताब दिला चुके हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 19, 2023 11:32 AM2023-12-19T11:32:51+5:302023-12-19T11:34:04+5:30

IPL Auction 2024 Updates gautam Gambhir and Shreyas can change fortunes of KKR Morgan | IPL Auction 2024 Updates: केकेआर 2022 और 2023 में सातवें स्थान पर रहा, मोर्गन ने कहा- मेंटर और कप्तान इस बार बदलेंगे किस्मत, तीसरी दफा चैंपियन बनने..

file photo

googleNewsNext
Highlights केकेआर 2022 और 2023 में सातवें स्थान पर रहा था। नितीश राणा ने टीम की कप्तानी की थी।श्रेयस के साथ मिलकर गंभीर हर पहलू में केकेआर का मार्गदर्शन करेंगे।

IPL Auction 2024 Updates: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन का मानना है कि मेंटर (मार्गदर्शक) गौतम गंभीर और कप्तान श्रेयस अय्यर मिलकर आईपीएल 2024 में टीम की किस्मत बदल सकते हैं। केकेआर 2022 और 2023 में सातवें स्थान पर रहा था।

उसने आईपीएल के अगले सत्र के लिए गंभीर को अपना मेंटर नियुक्त किया है, जो इससे पहले कप्तान के रूप में टीम को दो बार खिताब दिला चुके हैं। अय्यर चोटिल होने के कारण पिछले आईपीएल में नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह नितीश राणा ने टीम की कप्तानी की थी।

मोर्गन ने जिओ सिनेमा से कहा,‘‘मेरा मानना है कि श्रेयस की पिछले टूर्नामेंट में बहुत कमी खली थी और निश्चित तौर पर नितीश राणा इतने कम समय में जो कर सकते थे उन्होंने किया। दबाव की परिस्थितियों में नए कोच को जानना तथा चीजों को अपने अनुकूल बनाना बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हुआ।’’

उन्होंने कहा,‘‘लेकिन किसी भी परिस्थिति में जीत हासिल करने का जज्बा रखने वाले गंभीर की वापसी हो गई है। मैं उनके साथ खेला हूं और उनकी कप्तानी में भी खेला हूं, इसलिए कह सकता हूं कि गंभीर अच्छी तरह से जानते हैं की चीजों को कैसे बदलना है।’’

मोर्गन ने कहा,‘‘श्रेयस के साथ मिलकर गंभीर हर पहलू में केकेआर का मार्गदर्शन करेंगे और नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए उनके रिकॉर्ड को देखते हुए मेरा मानना है कि इससे सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।’’ 

Open in app