IPL ट्रॉफी पर 'संस्कृत' में क्या लिखा है, कहां बना है भारत का नक्शा, जानिए

Sanskrit Text on IPL Trophy: बहुत कम लोगों को पता होगा कि आईपीएल की ट्रॉफी पर संस्कृत में एक संदेश लिखा है और उसका बहुत ही गहरा मतलब है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 16, 2019 6:06 PM

Open in App

दुनिया की सबसे चर्चित टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन की शुरुआत 23 मार्च से होने जा रही है। आठ टीमें आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी जीतने के लिए करीब दो महीने तक मैदान में एकदूसरे के खिलाफ खेलती नजर आएंगी। 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल की ट्रॉफी पर संस्कृत में एक संदेश लिखा है, जिसका अर्थ गहरा और प्रेरित करने वाला है। आईपीएल की ट्रॉफी में लिखे संस्कृत संदेश के पीछे भारत का नक्शा भी छपा है।

वेदिक स्कूल द्वारा ट्विटर पर लिखा गया है, 'हम में से ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं कि, आईपीएल का आदर्श वाक्य संस्कृत में लिखा है, जो आईपीएल ट्रॉफी पर भी वर्णित है। ये है, 'यत्र प्रतिभा अवसर प्राप्नोति' जिसका हिंदी में मतलब होता है, 'जहां प्रतिभा अवसर प्राप्त करती है।'आईपीएल ट्रॉफी पर संस्कृत में लिखे इस संदेश का मतलब है कि प्रतिभाओं को अवसर उपलब्ध कराने वाला मंच। ऐसे कई युवा खिलाड़ी रहे हैं, जिनके लिए आईपीएल उनकी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए एक बेहतरीन मंच साबित हुआ है। 

आईपीएल के 12वें सीजन के पहले मैच में गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी। आईपीएल इतिहास में पहली बार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं किया जाएगा। बीसीसीआई ने इस राशि को 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को दान करने का फैसला किया है।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2019चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या