IPL: सनराइजर्स हैदराबाद के कोच ने अपने टॉप ऑर्डर बैट्समैन्स को दी ये खास सलाह

टॉम मूडी ने कहा कि किसी का भी वॉर्नर की तरह खेलने की कोशिश करने का कोई फायदा नहीं है।

By भाषा | Updated: April 18, 2018 22:02 IST2018-04-18T22:02:56+5:302018-04-18T22:02:56+5:30

IPL: SRH coach Tom Moody tells to top order Play your natural game | IPL: सनराइजर्स हैदराबाद के कोच ने अपने टॉप ऑर्डर बैट्समैन्स को दी ये खास सलाह

IPL: SRH coach Tom Moody tells to top order Play your natural game

मोहाली, 18 अप्रैल। सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी ने इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने मुकाबले से पहले अपने शीर्षक्रम बल्लेबाजों से कहा कि वे अपना नैसर्गिक खेल दिखाएं। मूडी ने पत्रकारों से कहा कि अपने शीर्ष क्रम को मैंने संदेश दिया है कि अपना नैसर्गिक खेल खेलो।

क्रिस गेल और लोकेश राहुल शानदार फॉर्म में हैं। मूडी से जब पूछा गया कि उनकी टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों को रोकने के लिए कोई विशेष रणनीति बनाई है तो उन्होंने कहा कि हमने सिर्फ इन्हीं दो खिलाड़ियों पर नहीं, बल्कि सभी के बारे में चर्चा की, हर खिलाड़ी के पास किंग्स के लिए खेलने का मौका है। हर टीम के पास खतरनाक खिलाड़ी होते हैं।

अपने शीर्ष क्रम बल्लेबाजों को दिए संदेश के बारे में उन्होंने कहा कि मैंने टूर्नामेंट के शुरू में यह कहा था जब यह स्पष्ट हो गया था कि डेविड वॉर्नर इस साल हमारे अभियान का हिस्सा नहीं होने वाले। किसी का भी वॉर्नर की तरह खेलने की कोशिश करने का कोई फायदा नहीं है।

आईपीएल की अन्य खबरों, शेड्यूल और प्वाइंट टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app