द्रविड़ ने VIP बॉक्स छोड़ आम लोगों के साथ देखा मैच, सोशल मीडिया पर फैंस ने ऐसे किया सैल्यूट

आरसीबी को सपोर्ट करने पहुंचे द्रविड़ वीआईपी बॉक्स छोड़कर आम लोगों के बीच में बैठकर मैच का आनंद लिया।

By सुमित राय | Updated: April 30, 2018 18:19 IST

Open in App

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ हमेशा ही अपना सादगी और सरल स्वभाव से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है। ऐसा ही कुछ नजारा रविवार को आरसीबी और केकेआर के मैच में देखने को मिला। आरसीबी को सपोर्ट करने पहुंचे द्रविड़ वीआईपी बॉक्स छोड़कर आम लोगों के बीच में बैठकर मैच का आनंद लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग द्रविड़ को सैल्यूट कर रहे हैं।

आईपीएल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से द्रविड़ का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'देखो आरसीबी को सपोर्ट करने के लिए कौन आया है। #द वॉल, #द लिजेंड, #राहुल द्रविड़।' वीडियो में राहुल द्रविड़ आम लोगों के बीच में बैठकर मैच देखते नजर आ रहे है।

केकेआर ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया

गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन के अर्धशतक से कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ छह विकेट की आसान जीत दर्ज की। आरसीबी के 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने लिन की 52 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 62 रन की पारी की बदौलत 19 .1 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाकर जीत दर्ज की। कप्तान दिनेश कार्तिक ने नौ गेंद में 23 रन बनाए।

आरसीबी ने इससे पहले कप्तान विराट कोहली के नाबाद 68 रन की बदौलत चार विकेट पर 175 रन बनाए। कोहली ने 44 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और पांच चौके जड़े। उन्होंने मनदीप सिंह (19) के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी भी की।  कोहली की पारी की बदौलत टीम अंतिम सात ओवर में 84 रन जुटाकर सम्माजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 31 रन देकर तीन विकेट चटकाए। कुलदीप यादव ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट चटकाया।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)राहुल द्रविड़रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरकोलकाता नाईट राइडर्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या