इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 12वां सीजन 23 मार्च से शुरू हो रहा है और सभी टीमों के खिलाड़ियों ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इस टी20 टूर्नामेंट के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है। आईपीएल के शुरुआत से ही ऑरेंज कैप को सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को दे दिया जाता है। सीजन के अंत में जिस भी खिलाड़ी के रन सबसे ज्यादा होते हैं, उसे ऑरेंज कैप विजेता घोषित किया जाता है। आज हम आपको बता रहे हैं आईपीएल के पहले सीजन में किसने जीता था ऑरेंज कैप और किन खिलाड़ियों के बीच रही थी टक्कर।
2008 का ऑरेंज कैप विजेता :
शॉन मार्श : आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था, जिसे राजस्थान रॉयल्स ने सभी को चौंकाते हुए जीत लिया था। हालांकि पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज शॉन मार्श टॉप पर थे और आईपीएल का पहला ऑरेंज कैप अपने नाम किया था। शॉन मार्श ने उस टूर्नामेंट में खेले 11 मैचों में 616 रन बनाए थे।