IPL Mega Auction 2025: आईपीएल नीलामी में वेंकटेश अय्यर का लगा जैकपॉट, KKR ने 23.75 करोड़ में खरीदा

ऋषभ पंत केकेआर को इस साल खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर को पछाड़कर इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए जिन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने यहां रविवार को मेगा नीलामी में 27 करोड़ रूपये में खरीदा लेकिन वेंकटेश अय्यर पर अप्रत्याशित तौर काफी बड़ी बोली लगी ।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 24, 2024 21:44 IST2024-11-24T21:43:14+5:302024-11-24T21:44:12+5:30

IPL Mega Auction 2025: Venkatesh Iyer hit the jackpot in IPL auction, KKR bought him for Rs 23.75 crore | IPL Mega Auction 2025: आईपीएल नीलामी में वेंकटेश अय्यर का लगा जैकपॉट, KKR ने 23.75 करोड़ में खरीदा

IPL Mega Auction 2025: आईपीएल नीलामी में वेंकटेश अय्यर का लगा जैकपॉट, KKR ने 23.75 करोड़ में खरीदा

IPL Mega Auction 2025: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत केकेआर को इस साल खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर को पछाड़कर इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए जिन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने यहां रविवार को मेगा नीलामी में 27 करोड़ रूपये में खरीदा लेकिन वेंकटेश अय्यर पर अप्रत्याशित तौर काफी बड़ी बोली लगी । कोलकाता नाइट राइडर्स को इस साल आईपीएल खिताब दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर 26 करोड़ 75 लाख रूपये में पंजाब किंग्स से जुड़े । 

वहीं पंत के लिये सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच जमकर होड़ लगी । दिल्ली कैपिटल्स ने पहले 20 करोड़ 75 लाख रूपये पर ‘राइट टू मैच’ का इस्तेमाल किया लेकिन लखनऊ ने आखिरी बोली 27 करोड़ रूपये की लगाई तो दिल्ली टीम पीछे हट गई । केकेआर का हिस्सा रहे वेंकटेश को उसी टीम ने 23 करोड़ 75 लाख रूपये में फिर खरीदा । केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में उनके लिये होड़ लगी थी । 

वहीं श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा । दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब के बीच अय्यर को लेकर काफी समय तक होड़ रही लेकिन आखिर में पंजाब ने बाजी मारी । अय्यर ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा था जिन्हें पिछली नीलामी में केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा था । स्टार्क को 11 करोड़ 75 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा । 

अय्यर और पंत दोनों ने पिछले कुछ साल में विषम परिस्थितियों का सामना किया लेकिन जबर्दस्त साहस का परिचय देते हुए वापसी की । पंत दिसंबर 2022 में भयावह कार दुर्घटना के बाद सफल वापसी करने में कामयाब रहे जबकि अय्यर ने बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर किये जाने की निराशा से उबरते हुए केकेआर को तीसरा आईपीएल खिताब दिलाया । 

अय्यर और प़ंत 14 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 सत्र में अपनी अपनी टीमों के कप्तान हो सकते हैं । पंजाब किंग्स के नये कोच रिकी पोंटिंग ने कहा ,‘‘ मैने अभी तक कप्तानी पर श्रेयस से बात नहीं की है । नीलामी से पहले उसे फोन किया था लेकिन उसने उठाया नहीं । वह आईपीएल में सफल कप्तान रहा है और उसके साथ फिर काम करके अच्छा लगेगा ।’’ 

बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके 18 करोड़ रूपये में खरीदा । सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी बोली 18 करोड़ रूपये की लगाई थी जिसे आरटीएम के जरिये पंजाब ने मैच किया । चेन्नई सुपर किंग्स ने दो करोड़ की बेसप्राइस पर नीलामी में सबसे पहले उतरे अर्शदीप पर पहली बोली लगाई थी । 

नीलामी में सबसे ज्यादा 110 . 5 करोड़ रूपये का पर्स लेकर उतरी पंजाब ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ रूपये और मार्कस स्टोइनिस को 11 करोड़ रूपये में खरीद लिया । चहल को आईपीएल मेगा नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया था । 

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने लियाम लिविंगस्टोन पर आठ करोड़ 75 लाख रूपये खर्च किये । तीन साल पहले हुई मेगा नीलामी की तुलना में इस बार 30 करोड़ रूपये अधिक 120 करोड़ रूपये का पर्स था । भारत के स्टार खिलाड़ियों में केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रूपये में खरीदा । दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स से बोली के मुकाबले में बाजी मारी ।

वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस ने 12 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा । फिटनेस समस्याओं के कारण पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने दस करोड़ रूपये में खरीदा । 

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ 75 लाख रूपये में और इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को 15 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा । लखनऊ सुपर जाइंट्स ने दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज डेविस मिलर को साढे सात करोड़ रूपये में खरीदा। 

यह दूसरी बार है कि आईपीएल की नीलामी विदेश में हो रही है । पिछले साल दुबई में नीलामी हुई थी । दूसरे सेट में भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स ने नौ करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा । डेवोन कोंवे और रचिन रविंद्र को भी चेन्नई ने क्रमश: छह करोड़ 25 लाख रूपये और चार करोड़ रूपये में खरीदा । 

आस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज जेक फ्रेसर मैकगुर्क को फिर दिल्ली कैपिटल्स ने आरटीएम के जरिये नौ करोड़ रूपये में खरीदा । छह खिलाड़ियों को बरकरार रखने वाली राजस्थान रॉयल्स के पास 41 करोड़ रूपये बचे थे । उसने चोटों से प्रभावित रहने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को 12 . 5 करोड़ रूपये में और श्रीलंका के स्पिनर महीष तीक्षणा को चार करोड़ 40 लाख रूपये में खरीदा । 

आईपीएल दिग्गज डेविड वॉर्नर , इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और भारत के देवदत्त पडिक्कल को कोई खरीदार नहीं मिला । तेज गेंदबाजों में भी टीमों ने काफी दिलचस्पी दिखाई । आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (12. 5 करोड़ रूपये), भारत के प्रसिद्ध कृष्णा (9. 5 करोड़), आवेश खान (9.75 करोड़), ट्रेंट बोल्ट और आर्चर (12.5 करोड़) को अच्छे दाम मिले ।

इनपुट भाषा एजेंसी

Open in app