IPL, KXIP vs RR: राजस्थान के लिए प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल, पंजाब ने दर्ज की छठी जीत

किंग्स इलेवन पंजाब की यह नौ मैचों में यह छठी जीत है। इस जीत के बाद उसके 12 अंक हो गए हैं।

By सुमित राय | Published: May 7, 2018 12:08 AM2018-05-07T00:08:37+5:302018-05-08T19:55:08+5:30

IPL, KXIP vs RR: Kings XI Punjab beats Rajasthan Royals by 6 Wickets | IPL, KXIP vs RR: राजस्थान के लिए प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल, पंजाब ने दर्ज की छठी जीत

IPL, KXIP vs RR: Kings XI Punjab beats Rajasthan Royals by 6 Wickets

googleNewsNext

नई दिल्ली, 6 मई। आईपीएल (IPL) के 38वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने लोकेश राहुल (नाबाद 84) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 6 विकेट से हरा दिया। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 9 विकेट गंवाकर 152 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने चार विकेट के नुकसान पर 18.4 ओवर 155 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

किंग्स इलेवन पंजाब की यह नौ मैचों में यह छठी जीत है। इस जीत के बाद उसके 12 अंक हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। वहीं राजस्थान की टीम को इतने ही मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार से राजस्थान के लिए अब प्लेऑफ की राह बहुत मुश्किल हो गई है।

IPL 2018, RR vs KXIP Live: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, पंजाब की टीम पहले करेगी गेंदबाजी

153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत खराब रही। पंजाब की टीम 23 के स्कोर पर क्रिस गेल (8) और 27 के कुल स्कोर पर मयंक अग्रवाल (2) के रूप में झटके लगे। इसके बाद केएल राहुल और करुण नायर (31) ने मिलकर शुरुआती झटके से उबारा और तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। नायर का विकेट 79 के स्कोर पर गिरा। उन्होंने 23 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाए। पंजाब ने 87 के स्कोर पर अक्षर पटेल (4) के रूप में अपना चौथा विकेट गंवाया। 

इसके बाद केएल राहुल ने मार्कस स्टॉइनिस (नाबाद 23) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 68 रन जोड़े और अपनी टीम को जीत दिला दी। राहुल ने 54 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाए। मार्कस स्टॉइनिस ने 16 गेंदों पर महत्वपूर्ण दो चौके और एक छक्का लगाया। राजस्थान की ओर से कृष्णप्पा गौतम, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और अनुरीत सिह ने एक-एक विकेट हासिल किए।


इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान टीम की शुरुआत भी खराब रही थी और उसने 3.4 ओवर में 35 रन के अंदर ही डर्सी शॉर्ट (2) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (5) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद जोस बटलर (51) ने संजू सैमसन (28) के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। संजू का विकेट 84 के कुल स्कोर पर गिरा। उन्होंने 23 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए।

सैमसन के आउट होने के बाद राजस्थान की पारी एक बार फिर लड़खड़ा गई और 100 के स्कोर पर बेन स्टोक्स (12) के रूप में अपना चौथा विकेट गिरा। इसके छह रन बाद ही बटलर और अगली ही गेंद पर जोफरा आर्चर (0) भी चलते बने। बटलर ने 39 गेंदों पर सात चौके की मदद से 51 रन बनाए। टीम ने इसके बाद 114 के स्कोर पर कृष्णप्पा गौतम (5) के रूप में सातवां, 129 के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी (11) के रूप में आठवां और श्रेयस गोपाल के रूप में नौवां विकेट खोया। श्रेयस गोपाल ने अंतिम ओवरों में 16 गेंदों पर तीन महत्वूपर्ण चौके की मदद से 24 रनों की पारी खेली। पंजाब की ओर से रहमान ने तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि एंड्रयू टाई ने दो और कप्तान रविचंद्रन अश्विन, अंकित राजपूत व अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किए।

Open in app