घरेलू क्रिकेट के बजाय IPL खेलेंगे जोश हेजलवुड, बोले- यहां औसत खिलाड़ी बनते हैं ‘काफी बेहतर'

कोविड-19 महामारी के कारण क्रिकेट कैलेंडर प्रभावित हुआ है और हेजलवुड ने भी माना कि आईपीएल का संचालन करने वालों के लिए आयोजन की संभावना तलाशना ‘कठिन’ निर्णय तरह होगा...

By भाषा | Updated: July 20, 2020 21:49 IST2020-07-20T21:49:41+5:302020-07-20T21:49:41+5:30

IPL is a huge part of year for lot of players, says Josh Hazlewood | घरेलू क्रिकेट के बजाय IPL खेलेंगे जोश हेजलवुड, बोले- यहां औसत खिलाड़ी बनते हैं ‘काफी बेहतर'

घरेलू क्रिकेट के बजाय IPL खेलेंगे जोश हेजलवुड, बोले- यहां औसत खिलाड़ी बनते हैं ‘काफी बेहतर'

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने संकेत दिया है कि वे ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट के बजाय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलना पसंद करेंगे क्योंकि यह लीग औसत खिलाड़ियों को ‘काफी बेहतर’ बनाने में सफल रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘अभी कई चीजों का एक साथ आना बाकी हैं लेकिन आईपीएल कई खिलाड़ियों के जीवन में साल का अहम हिस्सा है। यह बिग बैश के साथ शायद दुनिया की सबसे मुश्किल टी20 प्रतियोगिता हैं। आप इसमें टी20 क्रिकेट खेलने के बारे में काफी कुछ सीखते है।’’

उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘‘आप ने देखा होगा कि लोग इससे बेहतर खिलाड़ी बनते है। इस लिए इसमें बहुत सारी सकारात्मक चीजें हैं। ऐसे में हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तैयारी के तहत कुछ मैचों के लिए न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलना छोड़ सकते है। यह मुश्किल लेकिन व्यक्तिगत निर्णय होगा।’’

Open in app