IPL 2010 फ्लैशबैक: इन दिग्गजों के बीच थी ऑरेंज कैप पाने की होड़, भारत के इस दिग्गज ने जीता था खिताब

आईपीएल ऑरेंज कैप, इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआत से ही ऑरेंज कैप को सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है।

By सुमित राय | Published: March 15, 2019 04:40 PM2019-03-15T16:40:22+5:302019-03-15T16:40:22+5:30

IPL Flashback: Orange Cap Winner of Indian Premier League 2010 | IPL 2010 फ्लैशबैक: इन दिग्गजों के बीच थी ऑरेंज कैप पाने की होड़, भारत के इस दिग्गज ने जीता था खिताब

IPL 2010 फ्लैशबैक: इन दिग्गजों के बीच थी ऑरेंज कैप पाने की होड़, भारत के इस दिग्गज ने जीता था खिताब

googleNewsNext

23 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन से पहले आइए जाने की साल 2010 में किन बल्लेबाजों का था दबदबा और सबसे ज्यादा रन बनाकर कौन बना था ऑरेंज कैप का विजेता। ऑरेंज कैप का खिताब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है। साल 2010 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की कप्तानी में खिताब पर कब्जा किया था।

सचिन तेंदुलकर : मुंबई इंडियन के कप्तान रह चुके मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को साल 2010 के आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप अवॉर्ड दिया गया था। सचिन तेंदुलकर ने 15 मैच खेलकर 618 रन बनाए थे। सीरीज के दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 89 रन का था और उन्होंने 47.53 के औसत से रन बनाए थे।

जैक कैलिस : पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जैक कैलिस ने साल 2010 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में 572 रन बनाया था। उस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 89 रन था और सीरीज में इनका औसत स्कोर 47.66 था।

सुरेश रैना : आईपीएल 2010 में 16 मैचों में 520 रन बनाकर चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी सुरेश रैना ने ऑरेंज कैप की लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया था। सीरीज के दौरान सुरेश रैना का औसत स्कोर 47.27 था और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 83 रन था।

सौरव गांगुली : कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान सौरव गांगुली ने भी शानदार प्रदर्शन किया था और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर रहे थे। गांगुली ने 2010 के आईपीएल में 14 मैचों में 493 रन बनाया था। इस दौरान उच्चतम स्कोर 88 रन का और औसत रन स्कोर 37.92 का था।

मुरली विजय : चेन्नई सुपरकिंग्स के एक और दिग्गज बल्लेबाज मुरली विजय ने भी 2010 में शानदार पारी खेली थी। उन्होंने 15 मैचों में 458 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी रहे थे। इस दौरान मुरली विजय का उच्चतम स्कोर 127 रन का था और उन्होंने 35.23 के औसत से रन बनाए थे।

Open in app