IPL Flashback: विराट कोहली ने लगा दी थी रिकॉर्ड्स की झड़ी, जानें आईपीएल 2016 के 5 खास रिकॉर्ड्स

आईपीएल के 12वें सीजन के पहले ही मुकाबले में कोहली के सामने बड़ी चुनौती है, लेकिन साल 2016 के आईपीएल में कोहली ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जो अब तक कोई नहीं तोड़ पाया।

By सुमित राय | Published: March 22, 2019 10:28 AM

Open in App
ठळक मुद्दे2016 में कोहली ने शानदार बैटिंग की थी।आईपीएल का 12 सीजन 23 मार्च से शुरु होगा।पहला मैच चेन्नई-बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन की शुरुआत 23 मार्च से होने जा रही और पहले मुकाबले में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है। पहले ही मुकाबले में कोहली के सामने बड़ी चुनौती है, लेकिन साल 2016 के आईपीएल में कोहली ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जो अब तक कोई नहीं तोड़ पाया। फ्लैशबैक सीरीज में हम आपको बता रहे हैं साल 2016 के आईपीएल में बने 5 खास रिकॉर्ड।

विराट कोहली ने रचा इतिहास

साल 2016 के आईपीएल में कोहली का बल्ला धमाकेदार अंदाज में चला और उन्होंने एक नया इतिहास रच दिया। कोहली 2016 में खेले 16 मैचों में 4 शतक और 7 अर्धशतकों की मदद से 973 रन बनाए और ऑरेंज कैप का खिताब जीता। यह एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है, जो अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया। साल 2016 में कोहली ने क्रिस गेल और माइक हसी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इससे पहले एक सीजन में 733 रन बनाए थे।

सेंचुरी लगाने वाले इकलौते कप्तान

साल 2016 में कोहली ने 4 शतक लगाए और आईपीएल में सेंचुरी लगाने वाले इकलौते कप्तान बने। बतौर कप्तान कोहली ने तीसरी बार 500 से ज्यादा रन बनाए और ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान बने। इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने यह कारनामा किया था।

कोहली ने तोड़ा गेल का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने आईपीएल के 9वें सीजन में सिर्फ 8 पारियों में ही 500 रनों का आंकड़ा छू लिया था। आईपीएल इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया यह सबसे तेज 500 का स्कोर था। इससे पहले साल 2009  के आईपीएल में क्रिस गेल ने 9 पारियों में ये कमाल किया था।

भुवी ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

आईपीएल 2016 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 17 मैचों में 23 विकेट लेते हुए पर्पल कैप जीता था। वहीं चहल आईपीएल 2016 में आरसीबी के लिए 13 मैचों में 21 विकेट लेते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर रहे थे।

दिल्ली ने किए सबसे ज्यादा बदलाव

आईपीएल के 9वें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने लीग राउंड में खेले 14 मैचों में से 7 में जीत दर्ज कर अंक तालिका में छठे नंबर पर रही। इस सीजन में दिल्ली ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो कोई भी टीम नहीं कर सकी।  दिल्ली ने इस आईपीएल 14 मैचों में 35 बदलाव किए। यहां तक कि टीम के कप्तान भी लगातार पूरे मैच नहीं खेल सके। दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से सिर्फ तीन क्रिकेटर संजू सैमसन, अमित मिश्रा और करुण नायर ही इस आईपीएल पूरे 14 मैच खेल सके।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2019विराट कोहलीभुवनेश्वर कुमारडेल्ही डेयरडेविल्सदिल्ली कैपिटल्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरक्रिकेट रिकॉर्डआईपीएल ऑरेंज कैपआईपीएल पर्पल कैप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या