IPL Flashback: रैना ने किया कमाल, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी, जानें 2015 आईपीएल के पांच रिकॉर्ड

IPL Flashback 2015 (आईपीएल 2015 फ्लैशबैक | इंडियन प्रीमियर लीग 2015 फ्लैशबैक | Indian Premiere League 2015 Flashback): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रोमांच की गारंटी होती है और खिलाड़ी जमकर चौके-छक्के की बारिश करते हैं।

By सुमित राय | Published: March 20, 2019 03:46 PM2019-03-20T15:46:05+5:302019-03-20T15:46:05+5:30

IPL Flashback: 5 cricket records of Indian Premier League 8th Edition 2015 | IPL Flashback: रैना ने किया कमाल, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी, जानें 2015 आईपीएल के पांच रिकॉर्ड

रैना ने 2015 में आईपीएल मैचों में 3500 रन पूरे किए थे।

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल का 12 सीजन 23 मार्च से शुरु होगा।पहला मैच चेन्नई-बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।2008 में हुई थी आईपीएल की शुरुआत।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रोमांच की गारंटी होती है और खिलाड़ी जमकर चौके-छक्के की बारिश करते हैं। बल्लेबाज यहां रनों का रकॉर्ड बनाते हैं तो गेंदबाज उनकी गिल्लियां उड़ा देते हैं। 2015 के आईपीएल में कई खिलाड़ियों ने ऐसे ही शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। 23 मार्च को आईपीएल के 12वें सीजन से पहले फ्लैशबैक सीरीज के तहत हम आपको बता रहे हैं 2015 के वो रिकॉर्ड जो सभी जानना चाहते हैं।

सुरेश रैना के आईपीएल में 3,500 रन पूरे

चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईपीएल 2014 में 3,500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। रैना आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। हालांकि 2019 के आईपीएल में रैना अब 5 हजार रन बनाने के करीब हैं और इस कारनामे के लिए उनकों सिर्फ 15 रनों की जरूरत है। रैना अब तक (2018 तक) खेले 176 मैचों में 4985 रन बना चुके हैं।

गंभीर का शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड

आईपीएल-8 में चेन्नई के खिलाफ गौतम गंभीर इस मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए। इसके साथ ही गौतम गंभीर आईपीएल में 11वीं बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड बना लिया और हरभजन सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

2015 का ऑरेंज कैप विनर

साल 2015 के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 14 मैचों में 43.23 की औसत और 156.54 स्ट्राइक रेट से 562 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक जमाए थे और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 91 रन था। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के अजिंक्य रहाणे और मुंबई इंडियंस के लेंडल सिमंस ने वॉर्नर को कड़ी टक्कर दी थी। रहाणे और सिमंस ने 2015 के आईपीएल में 540-540 रन बनाए थे।

2015 का पर्पल कैप विनर

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो में 2015 के आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया और पर्पल कैप पर कब्जा किया। ब्रावो ने 17 मैचों में कुल 26 विकेट अपने नाम किए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। वहीं मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने में बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों का भी शानदार योगदान था और वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे थे। इस आईपीएल में मलिंगा ने 15 मैच खेलकर 24 विकेट लिए थे।

पहले बल्लेबाजी कर जीते इतने मैच

आईपीएल सीजन-8 में ऐसा रिकॉर्ड बन गया, जो इससे पहले किसी आईपीएल में नहीं बना था। इस सीजन में शुरुआती 55 मुकाबलों के नतीजे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रही। इन मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 31 बार मैच जीतने में कामयाब रही, जबकि 23 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा, वहीं एक मैच टाई रहा। ये पहला मौका है जब आईपीएल के किसी सीजन में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को इतना फायदा हुआ है।

Open in app