IPL Auction: 48 साल के प्रवीण तांबे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा, लगाई लाखों रुपये की बोली

आईपीएल ऑक्शन में सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी प्रवीण तांबे पर भी बोली लगी और उन्हें कोलकाता ने खरीदा।

By सुमित राय | Updated: December 19, 2019 21:42 IST2019-12-19T21:42:43+5:302019-12-19T21:42:43+5:30

IPL Auction: 48 Years old Pravin Tambe goes to Kolkata Knight Riders for Rs 20 Lakhs | IPL Auction: 48 साल के प्रवीण तांबे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा, लगाई लाखों रुपये की बोली

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 48 साल के प्रवीण तांबे को 20 लाख रुपये में खरीदा।

Highlightsआईपीएल ऑक्शन में सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी प्रवीण तांबे है।प्रवीण तांबे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने लाखों रुपये की बोली लगाई।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए गुरुवार को कोलकाता में नीलामी का आयोजन किया गया, जिसमें कई खिलाड़ियों पर उम्मीद के मुताबिक पैसों की बरसात हुई तो कुछ खिलाड़ियों की बोली चौंकाने वाली रही।

आईपीएल ऑक्शन में सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी प्रवीण तांबे पर भी बोली लगी और उन्हें कोलकाता ने खरीदा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 48 साल के प्रवीण तांबे को 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया।

लेग स्पिनर प्रवीण तांबे ने 41 साल की उम्र में 2013 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था। उस समय भी वह आईपीएल के सबसे ज्यादा उम्र वाले खिलाड़ी थे।

प्रवीण तांबे साल 2013 से 2016 तक आईपीएल खेल चुके हैं और उन्होंने अब तक खेले 33 मैचों में 28 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका बेस्ट बोलिंग प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट है। प्रवीण तांबे ने सबसे शानदार प्रदर्शन साल 2014 के आईपीएल में किया था, जब उन्होंने 13 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए थे।

Open in app