IPL Auction 2025 Updates: सनराइजर्स हैदराबाद में जादू दिखाएंगे शमी?, 100000000 में खरीदा, पंजाब किग्स से जुड़े वाई चहल, 18 करोड़ खर्च

IPL Auction 2025 Live Updates: भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल को आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 24, 2024 18:18 IST2024-11-24T17:14:25+5:302024-11-24T18:18:53+5:30

IPL Auction 2025 Live Updates Rishabh Pant most expensive ever Rs 270000000 to LSG SRH signs Shami for Rs 10 crore Miller goes to LSG for Rs 7-50 crore see list | IPL Auction 2025 Updates: सनराइजर्स हैदराबाद में जादू दिखाएंगे शमी?, 100000000 में खरीदा, पंजाब किग्स से जुड़े वाई चहल, 18 करोड़ खर्च

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल

HighlightsIPL Auction 2025 Live Updates: पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। IPL Auction 2025 Live Updates: लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रूपये की रिकॉर्ड बोली लगाई।IPL Auction 2025 Live Updates: SRH ने मोहम्मद शमी को रुपये में साइन किया।

IPL Auction 2025 Live Updates: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है। पीबीकेएस ने वाई चहल 18 करोड़ रुपये में खरीदा है। ऋषभ पंत 27 करोड़ रुपये में एलएसजी के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी है। श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ रुपये में पीबीकेएस के साथ गए हैं। SRH ने मोहम्मद शमी को रुपये में साइन किया। 10 करोड़ खर्च किया है। डेविड मिलर 7.50 करोड़ रुपये में एलएसजी के हो गए। पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनके लिए 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाई।

IPL Auction 2025 Live Updates: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेगा नीलामीः

1. ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स 27 करोड़

2. श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स 26.75 करोड़

3. अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स 18 करोड़

4. युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स 18 करोड़

5. जोस बटलर गुजरात टाइटंस 15.75 करोड़

6. लोकेश राहुल दिल्ली कैपिटल्स 14 करोड़

7. मोहम्मद सिराज गुजरात टाइटंस 12.25 करोड़

8. मिचेल स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स 11.75 करोड़

9. कैगिसो रबाडा गुजरात टाइटंस 10.75 करोड़

10. मोहम्मद शमी सनराइजर्स हैदराबाद 10 करोड़

11. लियाम लिविंगस्टोन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 8.75 करोड़

12. डेविड मिलर लखनऊ सुपर जायंट्स 7.50 करोड़

 

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए, जिन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने यहां रविवार को मेगा नीलामी में 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि केकेआर को इस साल खिताब दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर 26 करोड़ 75 लाख रुपये में पंजाब किंग्स से जुड़े। पंत के लिये सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच जमकर होड़ लगी।

लखनऊ ने आखिरी बोली 27 करोड़ रूपये की लगाई और दिल्ली कैपिटल्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया। इससे पहले अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा। दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब के बीच अय्यर को लेकर काफी समय तक होड़ रही लेकिन आखिर में पंजाब ने बाजी मारी।

अय्यर ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा था जिन्हें पिछली नीलामी में केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा था । स्टार्क को 11 करोड़ 75 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा । बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके 18 करोड़ रुपये में खरीदा।

सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी बोली 18 करोड़ रुपये की लगाई थी जिसे आरटीएम के जरिये पंजाब ने मैच किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने दो करोड़ की बेसप्राइज पर नीलामी में सबसे पहले उतरे अर्शदीप पर पहली बोली लगाई थी। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा है।

Open in app