IPL Auction 2025 Live Updates: 10 टीम, 577 खिलाड़ी, पर्स में 641.5 करोड़ रुपये?, 204 स्लॉट बाकी, सभी की नजरें इन 10 प्लेयर पर, देखें लिस्ट

IPL Auction 2025 Live Updates: पंजाब किंग्स के पास सर्वाधिक 110 . 50 करोड़ रुपये का पर्स है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 83 करोड़ रुपये है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 24, 2024 14:31 IST2024-11-24T12:26:01+5:302024-11-24T14:31:23+5:30

IPL Auction 2025 Live Updates 10 teams, 577 players, Rs 641-5 crore in purse 204 slots left 10 all eyes players, see list Rishabh Pant become most expensive buy | IPL Auction 2025 Live Updates: 10 टीम, 577 खिलाड़ी, पर्स में 641.5 करोड़ रुपये?, 204 स्लॉट बाकी, सभी की नजरें इन 10 प्लेयर पर, देखें लिस्ट

file photo

Highlights IPL Auction 2025 Live Updates:  दिल्ली कैपिटल्स के पास 73 करोड़ रुपये और राइट टू मैच (आरटीएम) कोर्ड है। IPL Auction 2025 Live Updates:  पंत 25 करोड़ रुपये पार करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं। IPL Auction 2025 Live Updates: मेरा रिटेंशन पैसे को लेकर नहीं था। यह तय है।

IPL Auction 2025 Live Updates: इंडियन प्रीमियर लीग की रविवार से होने वाली दो दिवसीय मेगा नीलामी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं जबकि 577 खिलाड़ियों पर बोली लगने जा रही है। आईपीएल की दस टीमों के पास 641 . 5 करोड़ रुपये का पर्स है और 204 संभावित चयन होने बाकी है । ऐसे में सभी की नजरें पंत के नाम पर लगी होंगी। पंजाब किंग्स के पास सर्वाधिक 110 . 50 करोड़ रुपये का पर्स है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 83 करोड़ रुपये है।

दिल्ली कैपिटल्स के पास 73 करोड़ रुपये और राइट टू मैच (आरटीएम) कोर्ड है जिससे वे अपने पूर्व कप्तान को खरीद सकते हैं। वैसे समझा जाता है कि पंत नहीं चाहते कि दिल्ली आरटीएम कार्ड का प्रयोग करे क्योंकि अलग होते समय संबंधों में दरार आ गई थी और पंत खुद को अब टीम का हिस्सा नहीं मानते। उन्होंने कहा भी था ,‘मेरा रिटेंशन पैसे को लेकर नहीं था। यह तय है।’

सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पंत 25 करोड़ रुपये पार करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स या मुंबई इंडियंस के पास सिर्फ 45 करोड़ रुपये है और वे उन्हें इस कीमत पर खरीदने की स्थिति में नहीं होंगे। हर दो साल में टीम बदलने के लिये मशहूर पंजाब किंग्स के पास काफी बड़ा पर्स है और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग अपने पसंदीदा खिलाड़ी के साथ फिर एकजुट होना चाहेंगे।

नीलामी के लिये 81 खिलाड़ियों का बेसप्राइज दो करोड़ रुपये है। मौजूदा भारतीय क्रिकेटर एक मिलियन डॉलर (8.5 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार कर सकते हैं। पिछले तीन सत्र में 96 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुके अर्शदीप सिंह पर भी बड़ी बोली लग सकती है। पंजाब के पास आरटीएम कार्ड है लेकिन पता नहीं कि बोली कहां तक जाती है।

तेज गेंदबाजों की भी काफी मांग होंगी जबकि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को छोड़कर भारत के लगभग सभी स्टार क्रिकेटर लिये जा चुके हैं । अय्यर कप्तानी के लिये दिल्ली की पसंद हो सकते हैं। आरसीबी, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंटस, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के लिये तीन संभावित कप्तान पंत, राहुल या अय्यर हो सकते हैं। भारतीय खिलाड़ियों में ईशान किशन भी प्रमुख होंगे लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस उन्हें पिछली बार की तरह 15 करोड़ रुपये में खरीदने की स्थिति में नहीं है। मोहम्मद शमी पर भी नजरें रहेंगी जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं।

IPL Auction 2025 Live Updates: जिन नामों पर चर्चा होगी, उनमें प्रमुख हैं-

1 . खलील अहमद : जो अर्शदीप सिंह को नहीं खरीद पायेंगे, उनकी निगाहें खलील पर होंगी । यश दयाल को आरसीबी ने बरकरार रखा है लिहाजा खलील को अच्छे दाम मिल सकते हैं । मांग . आपूर्ति समीकरण के तहत उन पर अच्छी बोली लग सकती है ।

2 . दीपक चाहर : पिछले कुछ साल में चोटों से परेशान रहे चाहर पावरप्ले में अच्छे स्विंग गेंदबाज साबित होते हैं । उनके लिये कई टीमें दम लगा सकती है । उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन भी किया है ।

3 . आवेश खान : पिछले सत्र में राजस्थान रॉयल्स के लिये 19 विकेट लेने वाले आवेश खान दस करोड़ रूपये में खरीदे गए थे । उन्हें एक बार फिर अच्छा दाम मिल सकता है ।

4 . हर्षल पटेल : हमेशा आईपीएल में हर्षल पटेल को मोटा करार मिलता है । राष्ट्रीय टीम के लिये चयन में भले ही उनके नाम पर विचार नहीं होता है लेकिन पिछले सत्र में 24 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज को आईपीएल में अनदेखा नहीं किया जा सकता ।

5 . भुवनेश्वर कुमार : पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारत के सीम और स्विंग गेंदबाज कम ही हैं और भुवनेश्वर के पक्ष में उनका अनुभव भी है ।उन्हें दस करोड़ से कम में खरीदा जा सकता है और दुनिया जानती है कि सीएसके के असल कप्तान एम एस धोनी को अनुभवी खिलाड़ी कितने पसंद हैं ।

6. जोस बटलर : इसकी संभावना कम है कि यशस्वी जायसवाल को अपने पसंदीदा जोस भाई के साथ खेलने का मौका मिले लेकिन बेन स्टोक्स की गैर मौजूदगी में वह सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं । चिन्नास्वामी स्टेडियम की बल्लेबाजों की मददगार पिच को देखते हुए आरसीबी उन पर दाव लगा सकता है ।

7 . लियाम लिविंगस्टोन : यह ऐसा खिलाड़ी है जिस पर पंजाब आरटीएम कार्ड प्रयोग कर सकता है । दूसरी टीमों पर भी उनकी नजरें होंगी ।

8 . कैगिसो रबाडा : आईपीएल में रबाडा की मांग हमेशा रहेगी। दिल्ली कैपिटल्स उन्हें फिर खरीद सकती है और पंजाब के पास आरटीएम का विकल्प है । मुंबई इंडियंस भी जसप्रीत बुमराह के साथी तेज गेंदबाज के रूप में उन्हें लेने पर विचार कर सकती है । 

Open in app