IPL Auction 2022: आईपीएल नीलामी ने दुश्मन को बनाया दोस्त, दीपक हुड्डा-कृणाल पंड्या और रविचंद्रन अश्विन-जोस बटलर साथ, अब टीम के लिए बनाएंगे रणनीति

IPL Auction 2022: लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने छह करोड़ 50 लाख रुपये तथा राहुल चाहर को पंजाब किंग्स ने पांच करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 12, 2022 6:48 PM

Open in App
ठळक मुद्देरन आउट प्रकरण को भुलाकर आगे बढ़ गए, जो अब उनके साथ ही टीम में खेलेंगे।दीपक हुड्डा-कृणाल पंड्या के बीच एक घरेलू मैच में विवाद हो गया था।अश्विन को खरीदा और अब वह बटलर के साथ टीम में होंगे।

IPL Auction 2022:  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में फ्रेंचाइजी टीमों ने ऐसे खिलाड़ियों को साथ में मिला दिया है जो कभी एक दूसरे के साथ विवाद में घिरे थे जिनमें दीपक हुड्डा-कृणाल पंड्या के अलावा रविचंद्रन अश्विन-जोस बटलर शामिल हैं।

 

आईपीएल 2022 की नीलामी के पहले दिन राजस्थान रॉयल्स ने पांच करोड़ रूपये में भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन को खरीदा और अब वह इंग्लैंड के बटलर के साथ टीम में होंगे। बटलर को राजस्थान ने संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के साथ रिटेन किया है। अश्विन और बटलर ने 2019 आईपीएल में रन आउट की घटना के बाद एक दूसरे से दूरी बना ली थी।

यह घटना राजस्थान रॉयल्स के 25 मार्च को जयपुर में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ मैच के दौरान हुई थी जब अश्विन ने बटलर को नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट कर दिया क्योंकि वह उनके गेंदबाजी करने से पहले ही क्रीज से बहुत आगे निकल आये थे। वहीं आल राउंडर हुड्डा पिछले साल बड़ौदा राज्य टीम के कप्तान कृणाल पंड्या के साथ झगड़े के बाद ‘बायो-बबल’ छोड़कर चले गये थे।

संघ को भेजे गये ईमेल में हुड्डा ने कृणाल पर कई आरोप लगाये थे। हुड्डा ने कहा था कि कृणाल ने उन्हें खींचने की कोशिश की और चेताया था कि वह सुनिश्चित करेंगे कि वह कभी बड़ौदा के लिये नहीं खेल पायें। कृणाल पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने के बाद वह सैयद मुश्ताक अली ट्राफी शुरू होने से एक दिन पहले उप कप्तान हुड्डा होटल छोड़कर चले गये थे।

इसके बाद संघ के सीईओ शिशिर हतंगड़ी ने मध्यक्रम बल्लेबाज के रवैये और टीम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर पर सवाल उठाये थे। हुड्डा को नयी आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5.75 करोड़ रूपये में जबकि कृणाल को 8.25 करोड़ में खरीदा है।

हालांकि पिछले साल घरेलू टीम को छोड़ने के बाद हुड्डा को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिये भारतीय वनडे टीम में पदार्पण करने का मौका मिला। उन्हें 2017 में भारत की टी20 टीम में भी चुना गया था लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने शामराह ब्रुक्स (44) का महत्वपूर्ण विकेट झटका था और 25 गेंद में 29 रन का योगदान दिया था जब टीम ने एक समय 43 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे। 

टॅग्स :आईपीएल ऑक्शनआईपीएल 2022IPLजोस बटलररविचंद्रन अश्विनक्रुणाल पंड्यादीपक हुड्डा
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या