आईपीएल 2018 की शनिवार को शुरू हुई नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम जमकर बोली लगा रही है। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने सिर्फ एक खिलाड़ी अक्षर पटेल को ही रिटेन किया था और उसके पास नीलामी के लिए 67.5 करोड़ रुपये का बजट है। इसका फायदा उठाते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा हर खिलाड़ी पर जमकर बोली ला रही हैं।
प्रीति के इस अंदाज पर नीलामी में उनके बगल में मौजूद टीम इंडिया इंडिया के स्टार ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग ने चुटकी ली और मजेदार कमेंट किया। सहवाग किंग्स इलेवन पंजाब टीम के मेंटर भी हैं। सहवाग ने ट्विट पर लिखा, 'लड़कियों को शॉपिंग का शौक होता है। प्रीति फुल ऑन शॉपिंग के मूड में हैं। हर चीज खरीदनी है।'
सहवाग के इस कमेंट के बाद भी प्रीति ने जमकर बोली लगानी जारी रखी और शुरुआती नीलामी में ही केएल राहुल को 11 करोड़ रुपये, रविचंद्रन अश्विन को 7.60 करोड़, एरॉन फिंच को 6.20 करोड़ और करुण नायर को 5.60 करोड़ रुपये में खरीद लिया। पंजाब ने अक्षर पटेल को 6.75 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।