IPL Auction 2018: 11.50 करोड़ में बिके उनादकट, जानिए कौन रहे 10 सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी

आईपीएल नीलामी 2018 में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे जयदेव उनादकट

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 28, 2018 18:25 IST

Open in App

आईपीएल 2018 की दो दिन बेंगलुरु तक बेंगलुरु में चली नीलामी रविवार को खत्म हो गई। इस बार की नीलामी में नीलामी सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले खिलाड़ी रहे बेन स्टोक्स जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा। सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी रहे जयदेव उनादकट, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा। स्टोक्स को राजस्थान ने नीलामी के पहले दिन शनिवार को खरीदा जबकि उनादकट को उसने रविवार को खरीदा। 

इस बार की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले जयदेव उनादकट का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये था। लेकिन राजस्थान ने उन्हें इससे करीब 10 गुना ज्यादा कीमत पर 11.50 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदा। उनादकट को पिछले साल पुणे ने 30 लाख रुपये में खरीदा था। 

उनादकट के बाद सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले खिलाड़ी रहे केएल राहुल और मनीष पाण्डेय। मनीष को हैदराबाद ने 11 करोड़ और केएल राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब ने इतनी ही कीमत में खरीदा। इसके बाद क्रुनाल पंड्या का नंबर आता है जिन्हें मुंबई ने 8.80 करोड़ में खरीदा। युवा खिलाड़ी संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने 8 करोड़ में खरीदा। इसके बाद केदार जाधव का नंबर आता है जिन्हें 7.80 करोड़ में चेन्नई ने खरीदा। (पढ़ें: IPL Auction 2018: सबसे महंगे बिके टॉप-10 खिलाड़ी, जानिए किसे किसने खरीदा)

रविचंद्रन अश्विन को 7.60 करड़ो में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा। दिनेश कार्तिक को 7.40 करोड़ में केकेआर ने खरीदा। इसके बाद रॉबिन उथप्पा का नंबर आता है जिन्हें केकेआर ने 6.40 करोड़ में खरीदा। दसवें नंबर पर रहे अनकैप्ड खिलाड़ी कर्नाटक के कृष्णप्पा गौतम, 20 लाख बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को राजस्थान ने 6.20 करोड़ में खरीदा।

IPL 2018 नीलामी में सबसे महंगे बिके भारतीय खिलाड़ी 

जयदेव उनादकटः 11.50 करोड़ रुपये (राजस्थान रॉयल्स)

मनीष पाण्डेय: 11 करोड़ रुपये (सनराइजर्स हैदराबाद)

केएल राहुल: 11 करोड़ रुपये (किंग्स इलेवन पंजाब)

क्रुनाल पंड्या: 8.80 करोड़ रुपये (मुंबई इंडियंस)

संजू सैमसन: 8 करोड़ रुपये (राजस्थान रॉयल्स)

केदार जाधव: 7.80 करोड़ रुपये (चेन्नई सुपरकिंग्स)

आर अश्विन: 7.60 करोड़ रुपये (किंग्स इलेवन पंजाब)

दिनेश कार्तिक: 7.40 करोड़ रुपये (केकेआर)

रॉबिन उथप्पा: 6.40 करोड़ रुपये (केकेआर)

कृष्णप्पा गौतम: 6.20 करोड़ रुपये (राजस्थान रॉयल्स)

युजवेंद्र चहल: 6 करोड़ रुपये (आरसीबी)

कुलदीप यादव: 5.80 करोड़ रुपये (केकआर)

कर्ण शर्मा: 5 करोड़ रुपये (चेन्नई सुपरकिंग्स)

टॅग्स :आईपीएल ऑक्शनजयदेव उनादकटकेएल राहुलदिनेश कार्तिकक्रुनाल पंड्या

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या