IPL Auction 2018: इस 'अनजान' खिलाड़ी पर राजस्थान ने लगाया 6.20 करोड़ का दांव, जानिए कौन है ये

कर्नाटक के इस ऑलराउंडर को पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 28, 2018 13:39 IST

Open in App

कर्नाटक के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम के लिए रविवार को दिन यादगार बन गया। गौतम को आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन राजस्थान रॉयल्स ने 6.20 करोड़ रुपये में खरीदा।  29 वर्षीय गौतम की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी लेकिन उनको खरीदने के लिए जमकर बोली लगी और आखिरकार राजस्थान ने उनको बेस प्राइस से 31 गुना ज्यादा कीमत पर 6.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया। 

पिछले सीजन में गौतम को मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन गौतम को पिछले सीजन में मुंबई के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज गौतम इस आईपीएल के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों में से एक बन गए। 

गौतम ने अब तक 27 टी20 मैचों में 20 विकेट लेने के अलावा 310 रन बनाए। कर्नाटक के लिए रणजी खेलने वाले गौतम ने अब तक तीन 22 प्रथम श्रेणी मैचों में 79 विकेट लिए हैं और 541 रन बनाए हैं। गौतम नीलामी के दूसरे दिन राजस्थान रॉयल्स के लिए बिकने वाले खिलाड़ी बने। गौतम ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी क्वॉर्टर फाइनल में पारी में 6 विकेट झटकते हुए मुंबई के खिलाफ कर्नाटक को जोरदार जीत दिलाई थी। 

इस साल की आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, जिन्हें शनिवार को राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा। संयोग से स्टोक्स पिछले आईपीएल सीजन में भी सबसे मंहगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे थे, उन्हें तब पुणे सुपरजाएंट ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।  

टॅग्स :आईपीएल ऑक्शनआई पी एलबेन स्टोक्सकेएल राहुलपृथ्वी शॉ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या