IPL Auction: ये हैं आईपीएल इतिहास के टॉप-10 सबसे महंगे खिलाड़ी, इसमें शामिल है एक 'चौंकाने' वाला नाम

IPL Auction: युवराज सिंह से लेकर गौतम गंभीर और बेन स्टोक्स से लेकर टाइमल मिल्स तक एक नजर डालिए आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे महंगे बिके टॉप-10 खिलाड़ियों पर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 19, 2018 6:37 PM

Open in App

आईपीएल 2019 की मंगलवार को जयपुर में हुई नीलामी में 351 खिलाड़ियों की बोली लगी, जिनमें आठों टीमों ने 106.80 करोड़ रुपये में 60 खिलाड़ियों पर बोली लगाई। इस सीजन में दो भारतीय खिलाड़ी जयदेव उनादकट और वरुण चक्रवर्ती सबसे महंगे बिके और दोनों को 8.4 करोड़ रुपये की कीमत मिली। उनादकट को जहां राजस्थान ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा तो वहीं वरुण को किंग्स इलेवन पंजाब ने इसी कीमत पर खरीदा। 

आइए एक नजर डालते हैं 2008 से शुरू हुए आईपीएल की नीलामी में अब तक सबसे मंहगे बिके टॉप-10 खिलाड़ियों पर। 

1. युवराज सिंह: 16 करोड़ रुपये (दिल्ली डेयरडेविल्स, 2015): बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज युवराज आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी रहे हैं। उन्हें 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था।

2. बेन स्टोक्स: 14.5 करोड़ रुपये (पुणे सुपरजाएंट्स, 2017): इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 2017 में पुणे सुपरजाएंट्स ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। स्टोक्स उस सीजन के सबसे महंगे और आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे मंहगे विदेशी खिलाड़ी हैं। 

3. युवराज सिंह: 14 करोड़ रुपये (रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर, 2014): रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने 2014 की नीलामी में युवराज सिंह को 14 करोड़ रुपये में खरीदते हुए सबको चौंका दिया था। टी20 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अब भी युवराज सिंह के ही नाम है।

4. बेन स्टोक्स: 12.5 करोड़ रुपये (रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर, 2018): आईपीएल 2018 की नीलामी में एक बार फिर से स्टोक्स का जलवा दिखा और उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने उस सीजन की सर्वाधिक कीमत 12.5 करोड़ में खरीदा। स्टोक्स ने 2018 में 196 रन बनाए और 8 विकेट झटके, इसी को देखते हुए राजस्थान ने स्टोक्स को अगले सीजन के लिए रिटेन किया है।

5. दिनेश कार्तिक: 12.5 करोड़ रुपये (दिल्ली डेयरडेविल्स, 2014): विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2014 की नीलामी में 12.5 करोड़ रुपये की भारीभरकम कीमत में खरीदा था। वर्तमान में कार्तिक कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान हैं। 

6. टाइमल मिल्स: 12 करोड़ रुपये (रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर, 2017): इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज को खरीदने के लिए 12 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इसके साथ ही मिल्स स्टोक्स के बाद आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए। हालांकि वह कीमत के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए और 2018 में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा।

7. जयदेव उनादकट: 11.5 करोड़ रुपये (राजस्थान रॉयल्स, 2018): सौराष्ट्र के बाएं हाथ के उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 2018 की नीलामी में 11.50 करोड़ रुपये की भारीभरकम कीमत में खरीदा था। उन्हें इस साल राजस्थान ने रिलीज कर दिया था, लेकिन आईपीएल 2019 नीलामी में उनादकट को राजस्थान ने ही 8.40 करोड़ में खरीद लिया।

8. गौतम गंभीर: 11.40 करोड़ रुपये (कोलकाता नाइटराइडर्स): बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर को 2011 में कोलकाता ने 11.4 करोड़ रुपये की ऊंची कीमत में खरीदा और अपना कप्तान बनाया। गंभीर की कप्तानी में कोलकाता की टीम दो बार 2012 और 2014 में चैंपियन बनी थी। 

9. केएल राहुल: 11 करोड़ रुपये (किंग्स इलेवन पंजाब, 2018): इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज को 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 करोड़ रुपये की भारीभरकम कीमत में खरीदा था। राहुल ने भी पंजाब को निराश नहीं किया और ओपनर के तौर पर पिछले सीजन में 649 रन ठोक दिए। इसी को देखते हुए पंजाब ने उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन किया है।

10.दिनेश कार्तिक: 10.50 करोड़ रुपये (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2015): आरसीबी ने दिनेश कार्तिक को 2015 की नीलामी में 10.50 करोड़ रुपये की ऊंची बोली लगाकर खरीदा था।

IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी

1.युवराज सिंह: 16 करोड़ (दिल्ली डेयरडेविल्स, 2015)

2.बेन स्टोक्स: 14.5 करोड़ रुपये (पुणे सुपरजाएंट्स, 2017):

3.युवराज सिंह: 14 करोड़ रुपये (रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर, 2014):

4.बेन स्टोक्स: 12.5 करोड़ रुपये (रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर, 2018):

5.दिनेश कार्तिक: 12.5 करोड़ रुपये (दिल्ली डेयरडेविल्स, 2014): 

6. टाइमल मिल्स: 12 करोड़ रुपये (रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर, 2017):

7. जयदेव उनादकट: 11.5 करोड़ रुपये (राजस्थान रॉयल्स, 2018):

8. गौतम गंभीर: 11.40 करोड़ रुपये (कोलकाता नाइटराइडर्स): 

9. केएल राहुल: 11 करोड़ रुपये (किंग्स इलेवन पंजाब, 2018): 

10.दिनेश कार्तिक: 10.50 करोड़ रुपये (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2015):

टॅग्स :आईपीएल ऑक्शनइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)युवराज सिंहबेन स्टोक्सगौतम गंभीरजयदेव उनादकटकेएल राहुलदिनेश कार्तिक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या